*एंटी रोमियो व नारी सुरक्षा की लड़कियों की किया गया जागरूक*
*लड़कियां सुरक्षा की दृष्टि से आत्मनिर्भर बने. — दीपक पाल*
रिपोर्ट चंद्रिका यादव चंदौली
शिकारगंज क्षेत्र बाबा जागेश्वर नाथ महाविद्यालय हेतिमपुर में गुरुवार। बहुउद्देशी एंटी रोमियो एवं नारी सुरक्षा सशक्तिकरण के तहत लड़कियों को जागरूकता अभियान चलाकर बाबा जागेश्वर नाथ महाविद्यालय हेतिमपुर में जानकारियां दी गई
जिसमें प्रभारी एंटी रोमियो चंदौली के उप निरीक्षक दीपक कुमार पाल साइबर क्राइम के विस्तृत जानकारी छात्र-छात्राओं को सुझाव संबंधित जानकारी दिया गया दीपक कुमार पाल कहा कि छात्र-छात्राओं को सेल्फ डिसीजन लेने की आवश्यकता है जिससे वह स्वयं सुरक्षा कर सकें किसी गलत गतिविधियों होने पर पुलिस की तुरंत सहायता ले और नजदीकी पुलिस को सूचना करें
और कहा की शिक्षा ही आपके भविष्य का निर्माण करता है कोई शिक्षक बनकर समाज सेवा करेगा तो कोई आईएएस पीसीएस बनकर देश का सेवा करेगा
एस आई गुड़िया यादव ने लड़कियों को अपने सुरक्षा बचाव को सुरक्षा की दृष्टि से लेकर आत्मनिर्भर बने बताया कि महिलाएं और लड़कियों को किसी प्रकार की मनचलों द्वारा छेड़खानी एवं किसी प्रकार का किसी के द्वारा परेशान करने की विधियां में 1090 डाल करें
आपके सहयोग हमेशा किया जाएगा
(1) आपको कोई असमान जनक तरीके से व्यवहार करता है तो 1090 डायल करें
(2) घरेलू हिंसा होने पर1090 डाल करें आपको प्रशिक्षित महिला मनोवैज्ञानिक के माध्यम से आपको परामर्श सेवा दी जाएगी
(3) अगर आपको कोई फोन इंटरनेट के माध्यम से परेशान करता है तो1090 डाल करें सूचना दें आपकी पहचान गोपीनीय रखी जाएगी
(4), अगर सर्वजनिक स्थल पर एवं कार्य स्थल पर छेड़खानी हिंसा होती है तो 1090 सूचित करें पुलिस सहायता उपलब्ध कराएगी
लड़कियों को आत्म सुरक्षा के भी सरकारी उपलब्ध कराया गया
गुड़िया यादव ने बताया लड़कियों की सुरक्षा सर्वप्रथम सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रशासन की है
विद्यालय प्रबंधक रामाश्रय यादव ने बताया कि हमें शिक्षा देना विद्यालय की पहली प्राथमिकता शिक्षा के साथ सामाजिक दृष्टि से विभिन्न बिंदुओं पर बच्चों को अवगत कराया जाता है
मौके पर रामपुर चौकी प्रभारी धर्मेंद्र शर्मा उप निरीक्षक गुड़िया यादव अभिषेक साहनी अनिल कुमार , रीमा , विद्यालय प्रबंधक राम आश्रय यादव विद्यालय प्रधानाचार्य देवनारायण यादव राजकुमार यादव चंद्रिका यादव सुरेंद्र यादव सुभाष यादव चंद्रप्रभा देवी एवं शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे