रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नर्मदापुरम सोजान सिंह रावत द्वारा दिनांक 11 जनवरी को जनपद पंचायत केसला की ग्राम पंचायतों में भ्रमण कर मनरेगा योजना के कार्यों का निरीक्षण किया गया सीईओ जिला पंचायत श्री रावत द्वारा मनरेगा के तहत बनाई जा रही गौशाला एवं मनरेगा तथा आजीविका समूह के माध्यम से ग्रामीणों को दिए जा रहे पोषण वाटिका एवं नंदनपुर उद्यान का निरीक्षण किया गया ग्राम पंचायत ताकू में सामुदायिक भूमि पर आजीविका समूह की महिलाओं द्वारा विकसित की जा रही सामुदायिक पोषण वाटिका का निरीक्षण किया गया एवं उक्त पोषण वाटिका के उत्पादन से महिलाओं को हो रहे आर्थिक लाभ की जानकारी ली गई ग्राम पंचायत ताकू में ही हितग्राहियों को दिए जा रहे आम तथा संतरे के नंदन फलोउद्यान का भ्रमण किया गया उक्त भ्रमण के दौरान को सीईओ जिला पंचायत श्री रावत द्वारा निर्देश दिए गए की शीघ्र ही हितग्राहियों के उत्पाद के मार्केट लिंकेज हेतु व्यवस्था की जाए हितग्राही उनके फल उचित दाम पर विक्रय कर सकें यह सुनिश्चित करना होगा। साथ ही निर्देश दिए गए कि सामुदायिक पोषण वाटिका में समस्त पैदावार जैविक खाद का उपयोग कर की जाए फल व सब्जी के उत्पादन में रासायनिक खाद उपयोग न हो समय समय पर उद्यानिकी विभाग के अमले का भृमण करवाकर पौधों की देख रेख सुनिश्चित करवाई जाए। जनपद सीईओ को निर्देश दिए गए कि चिनिहित 5 अन्य ग्राम पँचायतों में भी पोषण वाटिका के कार्य प्राम्भ किये जायें। भ्रमण के दौरान सीईओ जनपद रंजीत ताराम, ज़िला पँचायत के परियोजना अधिकारी अभिषेक तिवारी, शैलेश उके, आदित्य शर्मा व सहायक यंत्री सुनील धुर्वे, उपयंत्री श्री रोहित यादव अन्य जनपद स्तरीय कर्मचारी उपस्थित रहे।