रिपोर्टर भुवनेश्वर केवट
पीएम जनमन अभियान के तहत आयोजित शिविर में कलेक्टर ने की सहभागिता
215 आवेदनों का मौके पर निराकरण
प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाभियान के तहत बैगा समुदाय के लोगों को केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजना का लाभ दिलाने के उद्देश्य से जंतीपुर में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने शिविर में सहभागिता करते हुए उपस्थित बैगाओं से शासन की योजनाओं के माध्यम से विकास की मुख्य धारा से जुड़ने का आव्हान किया। इस दौरान उन्होंने शिविर में लगाए गए विभिन्न विभागों के स्टॉलों का जायजा लिया तथा हितग्राहियों से चर्चा की। शिविर में केन्द्र सरकार की योजनाओं से संबंधित 215 आवेदनों का निराकरण किया गया। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, संयुक्त कलेक्टर हुनेन्द्र घोरमारे सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
शिविर में कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने जानकारी दी कि विशेष पिछड़ी जनजातियों के लिये अद्योसंरचना विकास एवं सामाजिक, आर्थिक पिछड़ापन को दूर करने हेतु यह योजना 3 वर्ष तक चरणबद्ध रूप से क्रियान्वित की जावेगी। प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान योजना अंतर्गत 9 मंत्रालयों के माध्यम से क्रियान्वित की जाने वाली 11 गतिविधियों सबको पक्का घर, हर घर नल से जल, गाँव गाँव तक सड़क, हर घर बिजली, शिक्षा के लिये हॉस्टल, कौशल विकास, दूरदराज के गावों तक मोबाइल मेडिकल यूनिट, सबको पोषण, उन्नत आजीविका, दूरदराज के गाँवों तक मोबाइल नेटवर्क के अतिरिक्त अन्य गतिविधियों को भी सम्मिलित किया गया है। उन्हांेने बताया कि योजनाओं से वंचित बैगा परिवारों को लाभांवित किया जाना है उनमें प्रमुख रूप से आधारकार्ड, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, पीएम उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम जनधन योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पेंशन योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, पीएम सुरक्षित मातृ अभियान, सिकलसेल मिशन, राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन प्रोग्राम सम्मिलित है, से पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाना है। शिविर में कलेक्टर ने उपस्थित लोगों की समस्याएं सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को उनके त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।
259 लोगों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण
पीएम जनमन अभियान के तहत ग्राम जंतीपुर में आयोजित शिविर में केन्द्र सरकार के विभिन्न योजनाओं से संबंधित कुल 215 आवेदनों का निराकरण किया गया। जानकारी के अनुसार जाति प्रमाण पत्र के 86, उज्ज्वला पंजीयन के 8, पात्रता पर्ची के 4, बैंक खाता के 23, किसान क्रेडिट कार्ड के 11, आधार कार्ड के 27, आयुष्मान पंजीयन के 26 तथा ईकेवाईसी से संबंधित 30 आवेदनों का निराकरण किया गया। शिविर में 259 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास से संबंधित 116 लोगों की सूची का वाचन किया गया।
सोमती बाई को मिला अनेेक योजनाओं का लाभ
जंतीपुर शिविर में पहुंची सोमती बाई भारतीया को केन्द्र सरकार की अनेक योजनाओं का लाभ मिला है। उसने बताया कि उसे आहार अनुदान योजना के तहत हर माह एक हजार रूपए प्राप्त होते हैं। उज्ज्वला योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन प्राप्त हुआ है। साथ ही पात्रता पर्ची, नलजल योजना, जनधन खाता आदि योजनाओं का भी लाभ मिला है। आज शिविर में उसने केन्द्र सरकार की अन्य योजनाओं से लाभ लेने के लिए भी अपना आवेदन प्रस्तुत किया है।
खेती को बेहतर बनाएगा सुकल सिंह भारतीया
पशु चिकित्सा विभाग द्वारा शिविर में पहुंचे सुकलसिंह बैगा को किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने से संबंधित कार्यवाही की। सुकल सिंह ने बताया कि उसके परिवार में 5 एकड़ खेती है। साथ ही वह पशुपालन भी करता है। केसीसी के माध्यम से खेती को बेहतर बनाने का प्रयास करेगा। साथ ही पशु विभाग की योजनाओं से जुड़कर अपनी आर्थिक स्थिति को अच्छा बनाएगा। ग्राम में शिविर के आयोजन को सुकल सिंह ने जिला प्रशासन की सराहनीय पहल बताया।
Jansampark Madhya Pradesh
Department of Tribal Welfare, Madhya Pradesh
PMO India
#PMJANMAN
#PMJanManYojana
#EmpoweringTribalsTransformingIndia