कटनी (11 जनवरी) – कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने गुरूवार को विकासखण्ड वियजराघवगढ़ के सिनगौड़ी स्कूल स्थित मतदान केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान फोटो निर्वाचन नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण
2024 के तहत 22 जनवरी तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने एवं संशोधन की प्रक्रिया का जायजा लिया तथा 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्टूबर 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे युवा मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जुडवानें हेतु अग्रिम रूप से प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने उपस्थित बीएलओ को घर- घर जाकर नये मतदाताओं के नाम जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने कुल मतदाताओं की संख्या, प्राप्त नाम जोड़नें हटानें एवं संशोधन की कार्यवाही हेतु कुल प्राप्त आवेदनों की संख्या की जानकारी लेते हुए एक घर में छह से अधिक मतदाता होने पर घर-घर संपर्क कर भौतिक सत्यापन किये जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री प्रसाद ने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है। समस्त रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों पर 13 एवं 20 जनवरी को विशेष शिविर आयोजित करनें तथा इस दौरान सभी बीएलओ को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर छूटे मतदाताओं के नाम जोड़ने की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। उन्होेने निर्देशित किया कि 18 वर्ष की आयु वाले नवीन मतदाताओं सहित विवाह होकर जो महिलाएं आईं है उनका नाम जोडें। साथ ही ऐसे मतदाता जिनकी मृत्यु हो गई है या जो किसी दूसरे स्थान पर चले गए है उनका नाम हटानें की नियमानुसार कार्यवाही करें।
निरीक्षण के दौरान तहसीलदार नितिन पटेल और नायब तहसीलदार पी के वर्मा मौजूद रहे।