रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। मां नर्मदा जन्मोत्सव एवं नगर नर्मदापुरम् गौरव दिवस महोत्सव 16 फरवरी 2024 को लेकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी नवनीत पांडे एवं नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा सेठानी घाट, पर्यटन घाट, मंगलवारा घाट पर किए जा रहे हैं। मरम्मत कार्य एवं साफ सफाई कार्य का निरीक्षण किया गया एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री पांडे द्वारा समस्त घाटों की साफ सफाई मरम्मत कार्य एवं पेंटिंग कराने के निर्देश दिए गए। नर्मदा जयंती महोत्सव को लेकर विधायक डॉ सीतासरन शर्मा एवं कलेक्टर सोनिया मीना के द्वारा समस्त विभागों के अधिकारियों के साथ आगामी दिवस में कलेक्टर कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया है। जिसमें नर्मदा जयंती महोत्सव को लेकर रूपरेखा तय की जाएगी। इसी तारतम्य में सीएमओ नवनीत पांडे ने आगामी त्यौहारों को लेकर मां नर्मदा के विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया और अधिकारी कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए। वही नर्मदा जयंती महोत्सव और नर्मदापुरम गौरव दिवस को लेकर भी नगर पालिका परिषद पूरी तरह गंभीर है और आयोजन को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू यादव के दिशा निर्देशन में सीएमओ नवनीत पांडे अपनी टीम के साथ तैयारी में जुट गए हैं। जिसके तहत उन्होंने नर्मदा के विभिन्न घाटों का निरीक्षण कर वहां की कमियों को देखा और उन्हें सुधारने सहित व्यवस्था करने के दिशा निर्देश भी दिए।