दिव्यांगजनों को मिलेगी निःशुल्क भोजन की सुविधा
सांसद शहडोल श्रीमती हिमांद्री सिंह ने किया भोजन घर का लोकार्पण
कटनी – जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा में शासकीय कार्य हेतु आने वाले दिव्यांगजनों को निःशुल्क भोजन की सुविधा उपलब्ध करानें के उद्देश्य से प्रारंभ की गई सुविधा का बुधवार को शहडोल सांसद श्रीमती हिमांद्री सिंह नें लाकार्पण किया। सांसद श्रीमती हिमांद्री सिंह नें दिव्यांगजनों की सेवा हेतु प्रारंभ की गई इस सुविधा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि मानव सेवा ही हरि सेवा है।
दिव्यांगजनों हेतु प्रारंभ की गई इस निःशुल्क भोजन सुविधा के व्यवस्थापक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ढीमरखेडा होंगें। इस हेतु श्री अनिल कोल एवं एवं विनोद मेहर से संपर्क किया जा सकता है।
इस दौरान जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुनीता संतोष दुबे, सांसद प्रतिनिधि पद्मेश गौतम, मंडल अध्यक्ष प्रशांत राय, छोटू सिह, हर्ष द्विवेदी, प्रकाश बागरी, अनिल बागरी सहित जनपद सीईओ यजुवेन्द्र कोरी, ए.पी.ओ डॉ अजीत सिंह, के.पी.परौहा, दीपक रंगडले, जमन सिंह राजपूत सहित अन्य अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।
Jansampark Madhya Pradesh