22 जनवरी : सरकारी कर्मचारियों के लिए हुआ बड़ा ऐलान, भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर लिया गया फैसला
गोवा सरकार ने बुधवार को राम के ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह के मद्देनजर सरकारी कर्मचारियों को लेकर बड़ा ऐलान किया है। दरअसल, यहां की सरकार ने 22 जनवरी को सरकारी कर्मचारियों की छुट्टी की घोषणा की है, साथ ही स्कूलों के लिए भी छुट्टी का ऐलान किया।
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कैबिनेट बैठक के बाद एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि इस दिन को दिवाली की तरह मनाया जाना चाहिए और इसलिए सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए छुट्टी घोषित करने का फैसला किया है। सावंत ने कहा, “स्कूलों के साथ-साथ केवल सरकारी कर्मचारियों के लिए सार्वजनिक अवकाश होगा।” तटीय राज्य में लोगों से समारोह मनाने की अपील करने वाले कई कार्यक्रम चल रहे हैं। बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश ने भी छुट्टी का ऐलान किया था, इतना ही नहीं उन्होंने इस अवसर को ‘राष्ट्रीय उत्सव’ की संज्ञा देते हुए 22 जनवरी को प्रदेश में शराब की दुकानें को भी बंद रखने की हिदायत दी है।