AUD-20240109-WA0069 AUD-20240109-WA0070
घान खरीदी केंन्द पटोरी सलैया प्रभारी द्वारा 41किलो 200 ग्राम से लेकर 41.500 ग्राम तक ली जा रही है (प्रभारी से वार्ता की रिकॉर्डिंग में आवाज मेरी है लेकिन नाम एवं पता गलत व्यापारी भी नही हू आपके जिले का भी नही) तब तो यही हाल शायद आपके पूरे जिले का होगा
शासन के दिशानिर्देश पर आप लोगो ने उपार्जन केद्रो को धान40.500 से लेकर अधिकतम(मौखि क)40.700 तक लेने का दिशा निर्देश दिया होगा
लेकिन यह क्या हो रहा है आदरणीय यह तो केवल एक खरीदी केंद्र में यदि औसद 50,000 कुंटल धान खरीदी की गई
तो किसानों से इन्होने दो किलो प्रति कुंटल के हिसाब से अधिक ली जो एक हजार किंटल होती है जिसकी कीमत करीब 21लाख होती है
यह तो केवल एक खरीदी केंद्र का है तो पूरे जिले मै कुल खरीदी केंद्रों से कितनी धान किसानो एवं विचौलियो से अधिक ली
जिसकी राशि 8/10 करोड़ तो हो ही जायेगी तब यह राशि किस मद मै समाहित होगी या बंदरबांट यह केवल कटनी ही
नही पूरे प्रदेश का होगा यह उच्चस्तरिय जांच का विषय होना चाहिये
चैनल वायरल आडियो की पुष्टी नही करता