समर्थन मूल्य पर किसानों को सुविधा मिल सके इसके लिए शासन द्वारा जगह-जगह खरीदी केंद्र खोले गए हैं परंतु कटनी जिले के जनपद पंचायत बहोरीबंद क्षेत्र की सिहुड़ी खरीदी के विषय में जानकारी ली गई तो बताया गया कि यहां व्यापरियो के द्वारा ही खरीदी चल रही है केंद्र प्रभारी नारायण पटैल की ऐसी मनमानी चल रही हैं कि मौसम खराब होने के बाद भी केंद्र में कोई व्यवस्था नही की गई हैं । और न ही भर्ती बोरों की सिलाई की गई l केंद्र में धान कम बदरा ज्यादा दिखाई दे रहा हैं । पंखा उपकरण तक का उपयोग नहीं किया जा रहा । जिले में धान की खरीदी की व्यवस्थाएं स्थाई हैं। लेकिन यहां व्यवस्थाएं अस्थाई हैं। खरीदी केंद्रों में अपनी उपज को बेचने के लिए किसान वर्ष
भर की मेहनत के लिए इंतजार करते । कि अपनी मेहनत का सही फल मिले । पर उन्हें क्या मालूम कि यहां पर भी उन्हें प्रति बोरे पर 500 ग्राम लिया जाएगा ।
आखिर किसकी सेह से नियमों को ताक में रखकर 41.200 की खरीदी चल रही है।यह एक सोचने का विषय है।
हरिशंकर बेन