एथर और टीवीएस जैसी कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटरों को टक्कर देने के लिए अब बजाज ऑटो ने भी कदम बढ़ा दिया है। कंपनी ने हाल ही में दो नए मॉडलों के साथ अपनी चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज का विस्तार किया है।
कंपनी ने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो वेरिएंट प्रीमियम और अर्बन में पेश किया है, जिनकी कीमत क्रमश: 1.35 लाख रुपये और 1.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।कंपनी ने चेतक का डिजाइन मौजूदा मॉडल जैसा ही रखा है लेकिन इसके फीचर्स में कई अपडेट किए हैं। नए चेतक में अब बेहतर बैटरी पैक मिलता है जिससे रेंज में भी सुधार हुआ है। इसके साथ ही ग्राहकों को स्कूटर को अपनी पसंद के मुताबिक कस्टमाइज करने का भी विकल्प दिया गया है। आइए नए चेतक के बारे में विस्तार से जानते हैं।
चेतक की नई और उन्नत विशेषताएं
2024 बजाज चेतक अब 5-इंच टीएफटी डिस्प्ले से लैस है। इसके प्रीमियम वेरिएंट में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, म्यूजिक कंट्रोल, कॉल मैनेजमेंट, थीम कस्टमाइजेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। स्कूटर की ताकत बढ़ाने के लिए इसकी बॉडी को ठोस धातु से बनाया गया है। स्कूटर की बैटरी और मोटर में IP67 वॉटर रेजिस्टेंस कवर मिलता है।
2024 चेतक बैटरी और रेंज
नए चेतक में 3.2 किलोवाट बैटरी पैक है। यह स्कूटर को फुल चार्ज पर 127 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम बनाता है। वहीं, इसकी टॉप स्पीड 73 किलोमीटर प्रति घंटा है। चेतक में रियर ब्लिंकर, सेल्फ-कैंसिलिंग ब्लिंकर, इलेक्ट्रॉनिक लॉक, सीट स्विच और हेलमेट बॉक्स लैंप जैसे फीचर्स भी हैं।
1 लाख लोगों ने किया लाइक
2019 में भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद से बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को काफी सराहना मिली है। लॉन्च के बाद से यह स्कूटर 1 लाख लोगों के घरों तक पहुंच चुका है। इसके साथ ही कंपनी 140 से ज्यादा शहरों में अपनी पहुंच बना चुकी है। अब कंपनी को उम्मीद है कि बेहतर रेंज और फीचर्स के साथ चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री बढ़ेगी।