बहोरीबंद
मौसम के चलते जब लोग घर से निकलने से बच रहे वहीं जुआरी इस मौसम में खुले आसमान के नीचे खेत मे डेरा डाल हरजीत का दांव लगा रहे है। कटनी में ऐसे ही भरी ठंड जुआं खेलने वालों को पकड़ा गया है।
पुलिस अधीक्षक अभीजीत रंजन द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अति पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी स्लीमनाबाद अखिलेश गौर के निर्देशन मैं दिनांक 06/01/24 एवं 07/01/24
की दरमियानी रात को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि पूर्णिमा गौतम के खेत भखरवारा रोड कुआ में बने मकान के पीछे बल्ब की रोशनी में बैठकर कुछ लोग ताश पत्तो पर रुपये पैसे का हार जीत दांव लगाकर जुआ खेल रहे है।