और आनान फानन में कार्यकर्ताओं द्वारा शाम जनवरी को फोन घुमाया गया और निमंत्रण हर पत्रकार तक पहुंच गया पहले ग्यारह बजे सुबह बुलाया गया और फिर बारह बजे समय रखा गया। जिसमें जिले के अंतिम छोर धाता से ग्यारह बजे किराए की फोरविलर कर समय से बाहर बजे पहुंच गए इसी तरह ठंठ में सभी पत्रकारों का जमावड़ा लग गया। और मंत्री जी के आवास में तीसरी मंजिल तक सांस भरते पहुंचे पत्रकारों को मंत्री जी के हांथ उपहार नव वर्ष पर पाने की उत्सुकता देखते बनती थी खैर एक बजे ऊपर पहुंचने के बाद दो बजे तक एक कचौड़ी एक छेना और एक चाय और एक छोटी पानी बोतल मिली कुछ सांसें पुनः उसी रफ्तार में आ गई। और जब ढाई बजे केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति जी आते ही बिना कुछ बात चीत के सभी पत्रकारों को दो हजार चौबीस की बधाई देते हुए साल पहनाकर सम्मानित करते हुए नीचे का रास्ता दिखाया गया।
आप लोगों को बताते चलें कि पत्रकार इतना संकोची और सहनशीलता के घूंट पीकर अपने अपने गन्तव्य को फिर रवाना हुए जो चार से पांच बजे तक घर पहुंच कर चंदा कर गाड़ी वाले को पेमेंट कर फुर्सत हुए। इस बात की वहां बैठे बहुत से लोगों में कानाफूसी हो रही थी। और साल के कम खर्च में एक डायरी और पेन पत्रकारों को ज्यादा महत्व रखता था। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
आप देख रहे हैं एमपी न्यूज कास्ट उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय पटेल की कवरेज फतेहपुर से।