रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश भोपाल एवं कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी नर्मदापुरम के निर्देश अनुसार राज्य स्तरीय मोगली उत्सव दिनांक 8 जनवरी 2024 से 10 जनवरी 2024 तक पेंच अभ्यारणय जिला सिवनी में भाग लेने के लिए जिले के चयनित कर छात्र-छात्राएं रवाना हुए जो की नर्मदापुरम जिले का राज्य स्तरीय मोगली उत्सव में प्रतिनिधित्व करेंगे। जिसमें कनिष्ठ वर्ग से छात्रा कुमारी रागनी अहिरवार, आशीष निमोदा, वरिष्ठ वर्ग से विशाल पटेल तथा संध्या गोस्वामी शामिल है। जिला मास्टर ट्रेनर्स महेश विश्वकर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष मोगली उत्सव में जिले का प्रतिनिधित्व होता है इन चयनित छात्र-छात्राओं को वन विभाग द्वारा सफारी, वार्ड बंचिंग, हंटिंग कराई जाती है। तथा वन विभाग द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता भी आयोजित की जाती है। जिला शिक्षा अधिकारी शत्रुघ्न प्रताप सिंह विसेन ने छात्र-छात्राओं के दल को पातालकोट एक्सप्रेस से रवाना किया तथा सभी चयनित छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सीएम राइस स्कूल पवारखेड़ा के प्राचार्य एवं जिला इको क्लब प्रभारी संदीपन निखर, हरीश जायसवाल, रश्मि जायसवाल,भरत पटेल, संतोष मौर्य, गोविंद गोस्वामी एवं मार्गदर्शी शिक्षिका पुना मौर्य उपस्थित थी।