कटनी। कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने रविवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में धान उपार्जन कार्य की समीक्षा के दौरान खराब मौसम की वजह से हो रही असमय बारिश को देखते हुए अधिकारियों को परिवहन कार्य में और अधिक तेजी लाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने धान उपार्जन केंद्रों में बारदानों की उपलब्धता और परिवहन कार्य में गति लाने के नजरिए से मध्य प्रदेश नागरिक आपूर्ति निगम की गतिविधियों पर सतत निगरानी रखने के लिए अपर कलेक्टर और डिप्टी कलेक्टर को निर्देशित किया।इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री शिशिर गेमावत भी उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने पहले ही असमय हो रही बारिश के मद्देनजर धान की सुरक्षा हेतु खरीदी केंद्रों में तिरपाल आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने की हिदायत दिया था। बैठक में अपर कलेक्टर साधना परस्ते, डिप्टी कलेक्टर प्रमोद कुमार चतुर्वेदी और ट्रांसपोर्टर्स सहित कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी मौजूद रहे।
*252 करोड़ का हुआ भुगतान*
बैठक में बताया गया कि अब तक 35 हजार 450 किसानों से 3 लाख 21 हजार 932 मेट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है। साथ ही उपार्जित धान का किसानों को अब तक 252 करोड़ रुपए का भुगतान भी किया जा चुका है।