रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। सीएमएचओ डा. दिनेश देहलवार ने बताया कि भारत सरकार की टीम ने अलग-अलग बिंदुओं पर पीएचसी सेमरीहरचंद की जांच की थी। जिसमें वह खरी उतरी और नेशनल क्वालिटी इंश्योरेंस स्टैंडर्ड अवार्ड हासिल किया है।
नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैण्डर्ड प्रोग्राम के तहत 24 एवम 25 अगस्त 2023 को यहां का असेसमेण्ट किया था। असेसमेंट के लिए 6 विभागों में वर्गीकृत किया गया था। इसमें ओपीडी, आईपीडी, लेबर रूम, लैब, हेल्थ प्रोग्राम, जनरल एडमिनिस्ट्रेशन को शामिल किया गया था।
वहीं पीएचसी इंचार्ज डा. संदीप ओढ़ ने बताया कि इस अवार्ड को हासिल करने के लिये हमारे पूरे स्टाफ ने दिन-रात एक करके मेहनत की है।विशेष रूप से जिला क्वॉलिटी मॉनिटर, डॉ आलिया खान,डॉ जीआर करोड़े , डॉ मिलन सोनी और जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ रमेश वर्मा का बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा ।इस उपलब्धि के बाद हमारी पीएचसी पर सुविधाएं बढ़ेंगी, जिसका सीधा लाभ ग्रामीण क्षेत्र की जनता को मिलेगा आगे हमारा प्रयास रहेगा और बहेतर सुविधा उपलब्ध कराई जाएं. इस उपलब्धि में पीएचसी सेमरी हरचंद के स्टॉफ डॉ. संदीप ओढ़ डॉ सुनील यादव, नर्सिंग ऑफिसर श्री आशीष विश्वकर्मा श्रीमती वैशाली नागले श्रीमती सुनीता मेहरा,श्रीमती माधुरी भारद्वाज, श्रीमती रीना मौर्य,सरिता शर्मा लैब टैक्नीशियन,आर एस कुशवाह,सुपरवाइजर रामखिलावन पटेल , श्रीमती सकुन जी आया एवम हाउस कीपिंग स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।