कटनी 6 जनवरी – केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से आमजन को अवगत कराने हेतु कलेक्टर श्री अवि प्रसाद के निर्देशन में रोजाना विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में किया जा रहा है।
इसी तारतम्य में शनिवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन जनपद पंचायत बहोरीबंद की ग्राम पंचायत किरहाई पिपिरिया में किया गया। इस दौरान ग्राम के किसान के खेत में स्थानीय एवं आसपास के ग्राम के सैकडों किसानों के समक्ष गेहूॅ की फसल में ड्रोन से तरल उर्वरक नैनो डी.ए.पी एवं नैनो यूरिया के छिड़काव का प्रदर्शन किया गया। कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों को ड्रोन पद्धति से तरल रासायनिक दवाओं के छिड़काव से होने वाले फायदे और समय की बचत को बताते हुये कृषि की आधुनिक तकनीकों को अपनाने की सलाह भी दी। गौरतलब है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा की गतिविधियों में शामिल ड्रोन के माध्यम से खेतों में उर्वरकों के छिड़काव का प्रदर्शन कृषि विभाग द्वारा किसानों के समक्ष किया जा रहा है। इस दौरान ग्राम के सरपंच सुमित कुमार एवं उपसरपंच उमेद यादव सहित सचिव की मौजूदगी रही। कृषकों द्वारा इस दौरान अपने अपने अनुभव भी दिए गए।