कटनी 6 जनवरी – कलेक्टर श्री अवि प्रसाद के निर्देश पर शिक्षा विभाग द्वारा जिले के शासकीय स्कूलों के रिजल्ट मे सुधार लानें हेतु निरंतर प्रयास किये जा रहे है। इसी तारतम्य में शनिवार को जिला शिक्षा अधिकारी श्री पी.पी.सिंह द्वारा विभागीय अमले के साथ शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बहोरीबन्द, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डिहुंटा और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बाकल का औचक निरीक्षण किया जाकर वहां की शिक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।
निरीक्षण के दौरान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डिहूंटा में छात्रों की उपस्थिति दर्ज छात्र संख्या के अनुरुप पाई गई। खराब मौसम के कारण बहोरीबन्द और बाकल में छात्रों की उपस्थिति में अंतर पाये जाने पर विद्यार्थिओं की उपस्थिति बढाने के निर्देश प्राचार्यों को दिये गये। साथ अनुपस्थित विद्यार्थिओं के उपस्थित होने पर जो कोर्स पूर्ण नहीं हुआ है उसे पूर्ण कराने के निर्देश भी दिये गये।
निरीक्षण में स्कूलों में मिशन आधार मिशन 45 और फाईनल 30 का अभ्यास उपस्थित विद्यार्थिओं की अभ्यास पुस्तिका में देखने को मिला। जिला शिक्षा अधिकारी श्री सिंह ने बताया कि द्वारा स्कूलों के औचक निरीक्षण का कार्य आगे भी अनवरत जारी रखा जायेगा।