फोटो निर्वाचन नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 अंतर्गत की जा रही गतिविधियों के बारे में अवगत कराया
कटनी (6 जनवरी) – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवि प्रसाद ने शनिवार को मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय में बैठक की। उन्होंने शनिवार 6 जनवरी से प्रारंभ हुए फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 अंतर्गत की जा रही गतिविधियों के बारे में राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों को अवगत कराया। इस दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती साधना परस्ते एवं संयुक्त कलेक्टर संस्कृति शर्मा भी मौजूद रहीं
कलेक्टर श्री प्रसाद ने बताया कि जिले के सभी 1163 मतदान केंद्रों एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में मतदाता सूची के प्रारूप का आज़ शनिवार को प्रकाशन किया गया। सभी राजनीतिक दलों से प्रत्येक मतदान केंद्र पर बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करने की अपील की गई।
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अंतर्गत 6 से 22 जनवरी तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने एवं संशोधन की प्रक्रिया चलेगी। इस बीच जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ा है एवं जो युवा 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं वे ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन के माध्यम से मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकते हैं। साथ ही 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्टूबर 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे युवा भी मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए अग्रिम रूप से आवेदन कर सकते हैं। दावे आपत्तियों का निराकरण 2 फरवरी को किया जायेगा एवं मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 8 फरवरी को किया जायेगा।
13 एवं 20 जनवरी को लगेंगे विशेष शिविर
फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 अंतर्गत विशेष शिविर लगाए जाएंगे। यह शिविर 13 जनवरी एवं 20 जनवरी को लगाए जाएंगे। विशेष शिविर के दौरान सभी बीएलओ अपने-अपने मतदान केंद्र अंतर्गत आने वाले मतदाताओं के घर जाएंगे और मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के लिए फॉर्म 6, 7 और 8 का आवेदन प्राप्त करेंगे। 2 फरवरी तक दावे-आपत्तियों का निराकरण किया जाएगा। 8 फरवरी 2024 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन की सुविधा प्रदान की गई है। नागरिक Voter Helpline App और voters.eci.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑफलाइन के लिए बीएलओ से संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही निर्वाचन संबंधी किसी भी जानकारी एवं सहायता के लिए मतदाता कार्यालयीन समय में टोल फ्री नंबर 1950 पर कॉल कर सकते हैं।
कुल मतदाताओं की संख्या
कलेक्टर श्री प्रसाद ने बैठक में बताया कि मतदाताओं की जानकारी के प्रारूप प्रकाशन के बाद 6 जनवरी की स्थिति में जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों को मिलाकर कुल 9 लाख 85 हजार 90 मतदाता है। जिसमें 5 लाख 3 हजार 837 पुरूष और 4 लाख 81 हजार 227 महिला एवं 26 अन्य मतदाता शामिल है। जिले का जेंडर रेशो 955.1 है। और सर्विस वोटर की संख्या कुल 696 है।
बैठक में कलेक्टर श्री प्रसाद ने राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों से बी.एल.ए की सूची प्रदाय किये जाने तथा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अंतर्गत अधिक से अधिक नागरिक मतदाता सूची में नाम जुड़वानें के कार्य में सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया। इस दौरान राजनैतिक दलों के मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारी भाजपा से सुमित अग्रवाल, एवं दीपक तिवारी तथा कांग्रेस से रौनक खंडेलवाल सहित जिला अधिकारी डिप्टी कलेक्टर प्रमोद चतुर्वेदी, अनुविभागीय अधिकारी कटनी प्रदीप मिश्रा, बहोरीबंद राकेश चौरसिया,विजयराघवगढ महेश मंडलोई ढीमरखेडा विकीं सिंह उईके सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी रही।