कटनी (6 जनवरी)- विकासखंड ढीमरखेड़ा के आदिवासी बाहुल्य ग्राम कोठी में जारी कैलेंडर के अनुसार पीएम जनमन योजना के अंतर्गत शिविर का आयोजन शनिवार को किया गया। विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए जाकर विभागीय अधिकारियों द्वारा योजनाओं से संबंधित जानकारी दी गई। शिविर में अनविभागीय अधिकारी विंकी सिंहमारे उईके ने उपस्थित अधिकारियों से हितग्राहियों को पात्रता के आधार पर शत प्रतिशत लाभान्वित कराए जाने की निर्देश दिए उन्होंने कहा कि विशेष रूप से अनुसूचित जनजाति की पिछड़ी जातियों बैगा परिवारों आदि के लिए संचालित योजनाओं का लाभ दिया जाए। जनपद पंचायत के सीईओ यजुवेंद्र कोरी ने विभागीय योजनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुए प्राप्त आवेदनों पर तत्परता पूर्वक कार्यवाही कर निराकरण करने हेतु अमले को निर्देशित किया। शिविर में
आधार कार्ड,जाति प्रमाण पत्र,जन-धन खाता,आयुष्मान भारत कार्ड,राशन कार्ड (पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना), किसान सम्मान निधि,किसान केडिट कार्ड,पीएम उज्जवला योजना, पीएम जीवन ज्योति योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना,पीएम विश्वकर्मा योजना,सुकन्या समृद्धि योजना,पीएम मातृ वंदना योजना,पीएम सुरक्षित मातृत्व अभियान,पीएम राष्ट्रीय डायलिसिस प्रोग्राम, सिकल सेल मिशन, राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम आदि योजनाओं एवं कार्यक्रमों के विषय में नागरिकों को अवगत कराया गया एवं लाभान्वित कराए जाने हेतु त्वरित कार्रवाई की गई। शिविर में अन्य विभागों के अधिकारी, ग्रामीण जन काफी संख्या में उपस्थित रहे।