उमरियापान:- अँधेली बाग खेल मैदान में खेली जा रही लैदर बॉल संतोष ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को खेले गए मैच में भोपाल को हराकर नागपुर की टीम क्वार्टरफाइनल में पहुँच गई। शुक्रवार को वीटीसीए नागपुर और भोपाल के बीच अंतिम लीग मैच खेला गया। नागपुर टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी किया। 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 161 रनों का स्कोर खड़ा किया।बल्लेबाज अहान ने सर्वाधिक 64रन, दिनेश ने 18रन, आकाश ने 16रन और कौष्तुभ ने 15 रन बनाए।भोपाल के गेंदबाजों में जयंत,आदित्य, बंटी, कुशल और प्रदीप ने एक- एक विकेट लिया।लक्ष्य का पीछा करने उतरी भोपाल के खिलाड़ियों ने 20 ओवरों में 9 विकेट गवाकर 154 रन ही बना सके।नागपुर ने सात रनों से इस मैच को जीत लिया है। बल्लेबाज जयंत ने 51रन, संकेत ने 41 रन और प्रदीप ने 14 रन बनाए।नागपुर के गेंदबाज मिनार और दिनेश ने तीन- तीन विकेट,अम्बर ने दो विकेट जबकि अहान ने एक विकेट लिया।शनिवार को चौथा क्वार्टरफाइनल मैच वीटीसीए नागपुर और बीएचयू बनारस के बीच खेला जाएगा।नागपुर के खिलाड़ी अहान को मैन ऑफ द मैच से पुरूस्कृत किया गया।अम्पायरिंग शहीद अहमद और अस्सू चौरसिया ने किया,जबकि स्कोरिंग संदीप चौरसिया,प्रिंस अरोरा ने की।इस मौके पर सीएल शुक्ला, सुनील पाठक, धरमदास चौरसिया,राजेश चौरसिया,पारस पटेल,अखिलेश राजभर,राजेश ब्यौहार,सोमनाथ चौरसिया, मोहन चौरसिया,मदन चौरसिया,जगन्नाथ मांझी,प्रीतम साहू,आशीष चौरसिया,हेमंत शामल,सुशील पटेल,सिद्धार्थ दीक्षित, शैलेन्द्र पौराणिक, कमलेश चौरसिया,तातू चौरसिया, अंकित झारिया,लकी चौरसिया,अखिलेश सोनी,गोल्डी चौरसिया सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमियों की उपस्थिति रही।
रिपोर्टर राजेंद्र चौरसिया ढीमरखेड़ा कटनी