रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। जिला मुख्यालय पर कलेक्टर सोनिया मीना के दिशा निर्देशानुसार आरटीओ श्रीमति निशा चौहान के नेतृत्व में जांच दल द्वारा इटारसी- केसला मार्ग पर बसों तथा अन्य वाहनों की जांच की गई। दस्तावेजों की जांच के साथ ही वाहनों के संचालन की स्थिति तथा यात्रियों की सुविधाओ की जांच की गई। जांच में एक यात्री बस क्रमांक TN30 BK4466 परमिट शर्तो का उल्लंघन करते पाई गई, जिस पर चालानी कार्यवाही करते हुए 10,000 हजार का चालान काटा गया ,अन्य 45 वाहनों की जांच में 7 वाहन नियम विरुद्ध पाए जाने पर 17,500 का चालान बनाया गया, तथा पूर्व में फिटनेस निरस्त की गई मालवीय बस पुनः ठीक करके आरटीओ कार्यालय लाए जाने पर बस को जांच उपरांत फिटनेस की कार्यवाही की जाएगी। आरटीओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान ने बताया कि परिवहन विभाग के द्वारा वाहनों की जांच निरंतर जारी रहेगी।