कटनी (5 जनवरी) – केंद्र और राज्य शासन की योजनाओं का सभी पात्र हितग्राहियों तक लाभ पहुँचाने जिले के ग्रामीण क्षेत्र में निकाली जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत शुक्रवार को जनपद पंचायत कटनी, विजयराघवगढ़, बड़वारा, बहोरीबंद, ढीमरखेड़ा, रीठी, के कुल 12 ग्राम पंचायतों में पहुंची। जहां शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन शामिल हुये।
ग्राम पंचायत भुडसा, भजिया सलैया कुआं,भखरवारा, सिमरिया, ठिररी , लखापतेरी, जरवाही, डांग , बरहटा, पोनिया और सुरमा में यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया। यात्रा के दौरान लगाये गये शिविर में केंद्र और राज्य शासन की योजनाओं का लाभ लेने से शेष रह गये सभी पात्र हितग्राहियों से आवेदन प्राप्त किये गये। शिविर में पहुँचे एलईडी युक्त प्रचार रथ से केंद्र शासन की जन कल्याण की योजनाओं तथा नवाचारी योजनाओं से देश मे हुये विकास की जानकारी भी जन सामान्य को दी गई। ग्राम पंचायत जरवाही में विधानसभा मुड़वारा के विधायक संदीप श्री प्रसाद जायसवाल ने उपस्थित होकर हितग्राहियों से रूबरू संवाद किया और स्वयं भी स्वास्थ्य परीक्षण कराया। विधायक श्री जायसवाल ने योजनाओं की जानकारी से अवगत कराते हुए कोई भी पात्र हितग्राही लाभ से वंचित न रहे, यह निर्देश अधिकारियों को दिए। जिला पंचायत के उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा भी मौजूद रहे। वही भखरवारा में विधानसभा बहोरीबंद के विधायक श्री प्रणय प्रभात पांडे ने विकसित संकल्प यात्रा में पहुंचकर ग्रामीणों को लाभ दिलाने हेतु अधिकारियों को तत्परता पूर्वक यथोचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। और शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराया।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिशिर गेमावत के निर्देश पर पात्र हितग्राहियों को शत प्रतिशत लाभ प्रदाय करने हेतु आवश्यक कार्रवाई की गई।
शिविर के प्रारम्भ में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के रिकार्डेड सन्देश का प्रसारण प्रचार रथ से किया गया। जनप्रतिनिधियों ने ग्रामवासियों को वर्ष- 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प दिलाया। शिविर में केंद्र शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त कर चुके हितग्राहियों ने अपने अनुभव साझा किये।
शिविर के माध्यम से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना एवं अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन जैसी प्रमुख योजनाओं के तहत हितग्राहियों का रजिस्ट्रेशन भी किया गया और उन्हें जानकारी दी गई। इस दौरान क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों सहित, जनपद पंचायत कटनी के सीईओ प्रदीप सिंह, जग्गी पटेल, भागीरथ पटेल, नवीन साहू हितग्राहियों, ग्रामीणों एवं सेक्टर के नोडल अधिकारी की उपस्थिति रही।