जनपद सीईओ श्री कोरी ने गठित दल के साथ कोठी पहुंच कर पिछड़ी जनजाति के बैगा परिवारों से किया संवाद और सर्वेक्षण कर जुटाई जानकारी*
कटनी (5 जनवरी)- जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत के निर्देश पर गठित दलों के सर्वेक्षण के उपरांत ढीमरखेड़ा एवं बड़वारा विकास खंडों के ग्राम कोठी, मार सिहुंडी, छीतापाल ,कारोपानी, मझगवा, हररई, कन्नौर और पथवारी के पिछड़ी जनजाति के बैगा,सहरिया एवं भारिया परिवारों को सर्वेक्षण और पंजीयन के उपरांत पात्र पाए जाने पर पक्के आवास प्रदान किए जाएंगे। शुक्रवार को जनपद पंचायत के सीईओ यजुवेंद्र कोरी ,प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के बीसी दीपक राहंगडाले और गठित दल के सदस्यों ने जनपद पंचायत क्षेत्र ढीमरखेड़ा के दूर दराज के गांव कोठी, हररई, कारोपानी पहुंचकर बैगा परिवारों के बीच पहुंचकर संवाद किया और सर्वेक्षण के बिंदुओं पर आवश्यक जानकारी जुटाई। इस दौरान जनपद के सीईओ श्री कोरी ने आशाराम, इंद्रपाल, भगवान दास बैगा,ज्ञानी बाई, पान बाई, सुरतिया बाई, प्रमोद बैगा, राम सिंह बैगा, अजय सिंह बैगा, चैन सिंह बैगा, कृष्ण कुमार बैगा भोला बैगा, कैलाश बैगा, लल्लू बैगा,भल्लू बैगा से वार्तालाप कर जीवन यापन और भरण पोषण के साधनों पर चर्चा की। राज्य शासन के निर्देशों के अनुरूप पात्रता एवं प्रक्रिया पूर्ण होने पर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत बैगा समुदाय के परिवारों को पक्के आवास स्वीकृत कर उपलब्ध कराए जाएंगे। इस दौरान जनपद के सीईओ श्री कोरी ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत निर्माण अधीन नाला सुदृढ़ीकरण कार्य का अवलोकन किया एवं गुणवत्तापूर्ण निर्माण समय सीमा में किए जाने के निर्देश निर्माण एजेंसी और तकनीकी अधिकारियों को दिए।