रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम । नर्मदापुरम संभाग के स्कूल टीम के क्रिकेटर ऑलराउंडर जयजीत गुप्ता का चयन 67वी राष्ट्रीय शालेय प्रतियोगिता आयु वर्ग 17 वर्ष बालक क्रिकेट के लिए हुआ है। उक्त शालेय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन पटना बिहार में 16 से 23 जनवरी 2024 तक आयोजित होना है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली मध्य प्रदेश शालेय दल का प्री नेशनल कोचिंग कैंप 9 जनवरी से 13 जनवरी तक नरसिंहपुर जिले में आयोजित होगा। लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा जारी पत्र के अनुसार पटना बिहार के लिए आयोजित शालेय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए मध्य प्रदेश से 16 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। जिसमें प्रदेश की 17 वर्ष आयु वर्ग में मुख्य शालेय क्रिक्रेट टीम में नर्मदापुरम निवासी कक्षा बारहवीं के छात्र जयजीत गुप्ता ऑलराउंडर क्रिकेटर के रूप में चयनित किए गए हैं। उल्लेखनीय की जयजीत पिछले दिनों राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जबलपुर संभाग के खिलाफ 12 ओवर के मैच में 32 रन की शानदार पारी खेलकर पांच चौके और एक छक्का की मदद से 32 रन बनाए थे। वहीं सागर संभाग के खिलाफ 15 ओवर के मैच में 32 गेंद पर 57 रन 6 चौके ,तीन छक्के की मदद से शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कप्तान जगजीत में 7 विकेट लिए। उत्कृष्ठ प्रर्दशन पर जयजीत का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हुआ । वनस्थली हायर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 12वीं के छात्र जयजीत पहले भी राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता चंडीगढ़, हैदराबाद में नर्मदापुरम का नाम रोशन कर चुके हैं। नेपाल के पोखरा अंतरराष्ट्रीय मैदान रंगशाला में आयोजित इंटरनेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में मैन ऑफ द मैच रहे हैं। जयजीत नर्मदापुरम के एक अच्छे क्रिकेटर हैं। आपके पिता समाजसेवी,अधिवक्ता अमित गुप्ता एवं आपकी मां अंजली मिश्रा मध्यस्थ जज उपभोक्ता फोरम सदस्य भी है। जयजीत की इस उपलब्धि पर शाला परिवार सहित शुभचिंतकों और खेल प्रेमियों ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।