संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 19/11/23 को ग्राम बीसापुर कला से जानकारी प्राप्त हुई कि ग्राम बीसापुरकला के यात्री प्रतिक्षालय पर एक अज्ञात मानसिक रूप से अस्वस्थ्य महिला उम्र करीब 35 साल की रह रही है जिसने गांव के विवेक पाल को लकड़ी फेंककर मार दिया जिसके बदले विवेक पाल ने उस अज्ञात महिला को उसी लकड़ी से मारपीट कर दिया जिससे उसे दांहिने पैर की पिण्डली में चोट आने के कारण 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल छिंदवाडा में भर्ती ईलाज हेतु किया गया है, जिस पर आरोपी विवेक पाल एवं संतोष चरपे के विरूद्ध अप०क्र0 536/2023 धारा 294, 323, 34 ताहि का कायम कर सउनि अरविंद बघेल के द्वारा विवेचना किया गया।
विवेचना के दौरान पीड़ित मानसिक रुप से विक्षिप्त महिला को महिला पुलिस स्टाफ की सहयाता से जिला अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज कराया गया तथा पुलिस अधिकारियों द्वारा उक्त विक्षिप्त महिला से लगातार बातचीत कर मनोरोग चिकित्सक एवं महिला कर्मीयों की मदद से उक्त महिला का नाम पता पूछने का प्रयास किया गया जिसने 3-4 दिनो बाद अपना नाम सिबनिया, और पिता का नाम जगन्नाथ नसिराबाद लाला की बाजार उत्तरप्रदेश बता रही थी। जो उक्त मानसिक रुप से विक्षिप्त महिला की फोटो और उक्त बताये गये पते पर थाना प्रभारी महोदय के निर्देशन पर थाना मोहखेड़ में पदस्थ सउनि अरविंद बघेल द्वारा उक्त पते पर संबंधित थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी से संपर्क कर उक्त महिला की फोटो भेजकर पता कराया गया जो महिला का नाम रेखा पति राजेश पासवान उम्र 40 साल निवासी पिंजरी थाना उदयपुर (उ०प्र०) की होना पाया गया जो थाना प्रभारी महोदय के निर्देशन में सउनि सुरेन्द्र प्रताप यादव को थाना नसीराबाद भेजकर परिजनो को लाया गया एवं रेखा पासवान को परिजनों से पहचान करवाकर सुपुर्द किया गया। परिजनो से पता चला कि रेखा पासवान करीबन लगभग 02 वर्षो से अपने घर से लापता थी, जिसकी रिपोर्ट उत्तर प्रदेश के नसीराबाद थाना में दर्ज करायी गयी थी। उक्त मानसिक रुप से विक्षिप्त महिला रेखा पासपान को परिवान जनों से मिलवाने में थाना प्रभारी श्री महेन्द्र भगत थाना मोहखेड़, चौकी प्रभारी उमरानाला श्री पारसनाथ आर्मो, सउनि अरविंद बघेल, सउनि सुरेन्द्र प्रताप यादव की मुख्य भूमिका रही।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*