कटनी (4 जनवरी)- जिला प्रशासन द्वारा पात्र नागरिकों के आयुष्मान कार्ड और ई केवाईसी कार्य कराए जाने का सिलसिला निरंतर ग्राम पंचायत स्तर पर कराया जा रहा है। इस कार्य हेतु जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत ने ग्राम पंचायतों में कार्य कर रहे 305 ग्राम रोजगार सहायकों की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए 3,78,000 रुपए की प्रोत्साहन राशि जारी की है। उल्लेखनीय है कि जिले द्वारा 3 लाख पीवीसी आयुष्मान कार्ड की ई केवाईसी का कार्य कराया जा रहा है। इस कार्य हेतु राज्य स्तर से ग्राम रोजगार सहायकों द्वारा किए गए कार्य के पारिश्रमिक भुगतान हेतु राशि प्राप्त हुई थी। फलस्वरूप जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत ने राशि रिलीज करते हुए 15 जनवरी के पूर्व शेष बचे हुए आयुष्मान कार्ड और ई केवाईसी कार्य को शत प्रतिशत पूर्ण कराने हेतु जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने ग्राम रोजगार सहायकों से पूरे उत्साह, निष्ठा और परिश्रम से शेष कार्य को नियत समय सीमा में पूर्ण करने को कहा है ताकि आवश्यकता पड़ने पर नागरिकों को इससे होने वाले हित लाभ प्राप्त हो सके।