कालापीपल(बबलू जायसवाल)शाजापुर कलेक्टर किशोर कान्याल को राज्य सरकार ने हटा दिया है।उनके तबादले का आदेश जल्द जारी होने वाला है।मंगलवार को बस- ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल के दौरान एक बैठक में शाजापुर कलेक्टर और ड्राइवर्स के बीच गहमा-गहमी हो गई थी।कलेक्टर ने ड्राइवर से कहा था कि समझ क्या रखा है ? क्या”‘करोगे तुम्हारी औकात क्या है?मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने बुधवार सुबह किशोर कन्याल को हटाने के निर्देश दिए हैं।उन्होंने कहा,मनुष्यता के नाते ऐसी भाषा हमारी सरकार में बर्दाश्त नहीं है।मैं खुद मजदूर परिवार का बेटा हूं।इस तरह भाषा बोलना उचित नहीं है।अधिकारी भाषा और व्यवहार का ध्यान रखें।जो अधिकारी ऐसी भाषा बोलते हैं उन्हें मैदान में रहने का अधिकार नहीं है।
पूरा घटनाक्रम जान लीजिए…!
0
कलेक्टर किशोर कन्याल ने मंगलवार को ड्राइवर एसोसिएशन की बैठक बुलाई थी।वे एसोसिएशन के सदस्यों से कह रहे थे कि कोई कानून को अपने हाथ में नहीं लेगा।इसी दौरान एक ड्राइवर ने कलेक्टर को कहा- अच्छे से बोलो।यह सुनकर कलेक्टर भड़क गए और कहा- गलत क्या है।समझ क्या रखा है? क्या करोगे तुम, तुम्हारी औकात क्या है ? इसके बाद ड्राइवर ने कहा-यही तो हमारी लड़ाई है,हमारी कोई औकात नहीं है।इसके बाद कलेक्टर ने कहा-लड़ाई ऐसे नहीं होती है।कृपया बाद कलेक्टर ने कहा-लड़ाई ऐसे नहीं होती है।कृपया कोई भी कानून अपने हाथ में न ले।आपकी सारी बातों को सुनने के लिए ही यहां बुलाया गया है।कलेक्टर के नाराजगी जताने पर ड्राइवर ने माफी मांग ली थी।
कलेक्टर ने बाद में सफाई भी दी…!
किशोर कन्याल ने विवाद के बाद कहा था,मेरा उद्देश्य किसी को ठेस पहुंचना नहीं था।जिले में किसी को भी कानून व्यवस्था तोड़ने नहीं दिया जाएगा।आमजन की सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी है और किसी भी स्थिति में कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित नहीं होने देंगे।कानून तोड़ने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करेंगे।