कटनी – कलेक्टर श्री अवि प्रसाद द्वारा मंगलवार को जनसुनवाई, स्थानीय समाधान की बैठक में रैंडमली 100 शिकायतों का चयन किया जाकर शिकायतों की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान 53 शिकायतें संतुष्टि से बंद पाईं गई तथा 47 शिकायतें लंबित पाये जाने पर लंबित शिकायतों का अंतिम चयन कर शिकायतकर्ता एवं विभागीय अधिकारी की उपस्थिति में प्रकरणों की समीक्षा की गई।
*एक सप्ताह में कृषि विद्युत आपूर्ति बहाल करनें के निर्देश*
उर्जा विभाग अंतर्गत विद्युत वितरण केन्द्र बहोरीबंद के संतोष कुमार की लंबित शिकायत में आवेदक द्वारा बताया गया कि शासन की योजना के आवेदक द्वारा कृषि का कनेक्शन लिया था, किन्तु 03 वर्ष पूर्व बिजली के खंभे की तार चोरी हो जाने के कारण खेत की विद्युत आपूर्ति बाधित है। कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा आवेदक संतोष की शिकायत पर की सुनवाई करते हुए उर्जा विभाग के अधीक्षण यंत्री को एक सप्ताह के अंदर कृषि विद्युत आपूर्ति बहाल कराए जाने के निर्देश दिए गए।
*स्थल निरीक्षण कर, करें शीध्र कार्यवाही*
कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा उर्जा विभाग से संबंधित कटनी हाउसिंग बोर्ड निवासी सुदामा सचदेव की लंबित शिकायत की समीक्षा के दौरान उपस्थित अधीक्षण यंत्री उर्जा विभाग कटनी द्वारा समक्ष में अवगत कराया गया कि वर्तमान में 11 केवी हाई टेंसन लाईन खीचे जाने का कार्य रोक दिया गया है। कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा कार्यपालन अभियंता शहर संभाग कटनी को 03 दिवस के अंदर मौका स्थल का निरीक्षण कर आवेदक के घर के समीप से 11 के.वी लाईन के पोल को अन्य जगह से खीचें जाने के निर्देश दिये गये ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके। कलेक्टर श्री प्रसाद ने भविष्य में इस प्रकार की शिकायतों में बिना निराकरण के मांग आधारित क्लोज न किये जाने निर्देश अधीक्षण यंत्री उर्जा विभाग कटनी को दिये।
Jansampark Madhya Pradesh