पुलिस मुख्यालय भोपाल महिला सुरक्षा शाखा के दिशा निर्देश के पालन में महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से आज दिनांक 29 दिसंबर 2023 दिन शुक्रवार को सिवनी जिला मुख्यालय में स्तिथ परिवार परामर्श केंद्र में एक दिवसीय जिला स्तरीय महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा शाखा श्री प्रदीप वाल्मीकि के निर्देशन में आयोजित किया गया
इस शिविर में सिवनी जिले के प्रथक प्रथक तहसीलों के विभिन्न ग्रामों जिला स्तर पर परिवारिक समस्याओं को लेकर अनेक महिलाए व परिवार के सदस्यगण मौजूद रहे जिन्हे कि महिला सुरक्षा शाखा जिला सिवनी के उप पुलिस अधीक्षक प्रदीप वाल्मीकि द्वारा अत्यंत व्यवहारिक अंदाज में मार्गदर्शित किया गया ,परिवार को टूटने न देने,आपसी समझबुझ से ही रिश्तों को बरकरार रखने की हिदायते दी, उपस्थित पीड़ित महिलाओं एवम परिवार के सदस्यों द्वारा इस कार्यक्रम के अवसर पर अपनी व्यक्तिगत समस्याएं भी डीएसपी महिला सेल श्री प्रदीप वाल्मीकि के समक्ष रखी ,जिसे ध्यानपूर्वक सुनकर उनके द्वारा प्रभारी परिवार परामर्श केंद्र एस आई ज्योति चौरसिया को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया
इस अवसर पर परिवार परामर्श केंद्र प्रभारी उप निरीक्षक ज्योति चौरसिया,ज्यूरी सदस्य श्री छिद्दीलाल श्रीवास ,प्रधान आरक्षक भोपाल सिंह बघेल काउंसलर में कांता ठाकुर श्रीमती पार्वती डहेरिया सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।