गोपालगंज , जिला मुख्यालय से महज 12 km नागपुर मार्ग से लगी आदर्श ग्राम पंचायत गोपालगंज के धमुनिया रोड पर स्थित मोक्ष धाम की जमीन खसरा नम्बर 773 894 681अंकित है उक्त भूमि पर भूमाफियाओं की तिरछी नजर सीमांकन के लिए जिला कलेक्टर को दिया लिखित आवेदन जिसमे जिसमे बताया कि जनहित कार्यो में व्यधान हो रहा है मनरेगा मद से निर्माण कार्य होना है जिसका ग्राम पंचायत में प्रस्ताव पारित है।उक्त भूमि का 10/09/2323 सीमांकन अबेदन पत्र ग्राम पंचायत द्वारा पारित किया गया था किन्तु आज दिनाँक तक हल्का पटवारी अर्जुन सिंह बघेल सीमांकन नही किया जिससे ग्राम पंच बार्ड क्रमांक 04 शुभम शुक्ला, भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष दुर्गेश चक्रवर्ती,बिधायक प्रतिनिधि अक्षय पाठक,सुमीत अबढिया ने जिला मुख्यालय पहुँच कर मोक्ष धाम की भूमि के सीमांकन के लिए कलेक्टर महोदय को लिखित आवेदन दिया एवं सीमांकन कर भूमाफियों से उक्त भूमि मुक्त करने की मांग की।