मंत्रियों को विभाग बंटते ही सप्ताह भर के अंदर होगी बड़ी प्रशासनिक सर्जरी। सीएम सचिवालय ने प्रशासनिक सर्जरी की शुरुआत कर दी है, जिसमें सीएम ने उप सचिव और प्रमुख सचिव को बदल दिया है।
सचिवालय से कई अन्य अफसरों को हटाया जा रहा है, और कलेक्टरों की भी जंबो लिस्ट तैयार की जा रही है।
सीएम सचिवालय ने सामान्य प्रशासन विभाग से आईएएस अफसरों की पोस्टिंग की जानकारी मांगी है, जिसमें मैदानी अफसर, नगर मंडल, विंध्याचल, सतपुड़ा, और मंत्रालय के सभी क्षेत्रों के अफसरों का उल्लेख है।
भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर,उज्जैन, विदिशा, बैतूल, राजगढ़,बालाघाट,सागर,नर्मदापुरम, शहडोल, सतना, खंडवा, सिंगरौली कटनी, सीधी, नरसिंहपुर, देवास सहित 2 दर्जन से ज्यादा कलेक्टर और आधा दर्जन संभाग आयुक्त की बदली होने जा रही है।
इस बदली के तहत 26 से ज्यादा सीईओ जिला पंचायत, 8 निगम आयुक्त, 30 से अधिक कलेक्टर, 6 संभाग आयुक्त, दो दर्जन से ज्यादा निगम मंडल के एमडी दर्जन भर विभाग आयुक्त के साथ ही साथ 50 से ज्यादा सचिव, प्रमुख सचिव, अपर मुख्य सचिव और अन्य स्थानों पर पदस्थ अधिकारी शामिल।