कटनी जिले के रीठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रत्येक बुधवार को आयोजित होने वाले परिवार नियोजन शिविर में होने वाले ऑपरेशन को लेकर बीएमओ रीठी ने बताया की अब सिर्फ जो शासन के नियम है उसी के तहत ऑपरेशन किए जायेंगे,
बता दें कि बीते बुधवार को आयोजित परिवार नियोजन शिविर में 128 ऑपरेशन सिर्फ 4 घंटो में किए थे ।जो यह नियम मैं नही था जिसको लेकर इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था । वही इस मामले पर कटनी कलेक्टर ने मामले को संज्ञान में लेकर तत्काल रीठी बीएमओ और एक जिले के चिकित्सक को कारण बताओं नोटिस जारी किया था । जिसके बाद रीठी बीएमओ डॉक्टर मेघेंद्र श्रीवास्तव ने आज बुधवार को आयोजित परिवार नियोजन शिविर में सिर्फ 30 महिलाओं के पंजीयन के लिए निर्देश दिए और 30 महिलाओं के ही ऑपरेशन किए जाने की निर्देश दिए हैं । वही बीएमओ ने बताया कि अब प्रत्येक बुधवार को 30 महिलाओं के ऑपरेशन दिन में ही किए जाएंगे और इससे अधिक क्षैतिज रही महिला होने पर आवश्यकता अनुसार शनिवार को भी कैंप लगाया जाएगा ।
बाइट,, बीएमओ डॉक्टर
मेघेंद्र श्रीवास्तव
हरिशंकर बेन