रिपोर्टर सीमा कैथवास
सिवनी मालवा। लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश भोपाल एवं कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी नर्मदापुरम के निर्देशानुसार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोमलवाडा में वीर बाल दिवस मनाया गया छात्र-छात्राओं ने सर्वप्रथम वीर बाल दिवस नई दिल्ली में मनाया जा रहा था इसका सजीव प्रसारण तथा माननीय प्रधानमंत्री का उद्बोधन भी छात्र-छात्राओं ने सुना तत्पश्चात शाला स्तर पर चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता तथा भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता में देवेश गोरेवर, रवीना चौहान, पलक बकोरिया, शिवानी ठाकुर, दिशा त्रिकाम, दृष्टि त्रिकाम ने भाग लिया वही भाषण प्रतियोगिता में सुहानी हरियाले निबंध प्रतियोगिता में विशाल वर्मा, कीर्तन गौर, भीम गौर, दिव्यांश गौर, पियंक गौर, रोहित चौहान तथा काव्य लेखन में मनीषा ऊईके, मेघा ऊईके, मुस्कान गौर, कनक मालवीय, गीतांजलि गौर आदि ने भाग लिया विजयी छात्र-छात्राओं को संस्था प्राचार्य राममोहन रघुवंशी द्वारा पुरुस्कृत किया गया इस अवसर पर सहायक संचालक शिक्षा श्रीमती सुनीता वाधवा उपस्थित रही सहायक संचालक द्वारा छात्र-छात्राओं द्वारा वीर बाल दिवस के अवसर पर बनाई गई चित्रकला भाषण काव्य लेखन आदि को भी देखा इस अवसर पर स्टाफ के सदस्य राजेश देवडिया, शिव शंकर चौधरी, अखिलेश यादव, सबल सिंह सोलंकी, योगेंद्र मालवीय, सुनीता राजपूत, आशीष यादव, शिखा रघुवंशी उपस्थित थे।