देखिऐ किस किस को
आमजन से जुडे़ मामलों मे लापरवाही करने वालों के विरूद्ध होगी सख्तकार्रवाही
कटनी – जिले में सुशासन के माध्यम से आमजन को संवेदनशील, जनोान्मुखी और जवाबदेह प्रशासन मुहैया कराने संकल्पित कलेक्टर अवि प्रसाद अपने भ्रमण और निरीक्षण के दौरान विकास एवं निर्माण कार्याे की गुणवत्ता पर खास नजर रखते है। वहीं जनाकांक्षाओं के विषयों पर पैनी निगाह रखते हुए जन के लिए तंत्र को समर्पित भाव से कार्य करने हेतु प्रेरित करते है। वहीं प्रशासनिक कसावट के नजरिये से लापरवाह कर्मियों को कार्याे के प्रति सचेत और सतर्क करने समय-समय पर अनुशासनात्मक कार्यवाही भी की जाती है। तभी तो निर्माण कार्याे की गुणवत्ता और स्कूल में आधार पुस्तक और पाठ्य पुस्तकें वितरित नहीं करने सहित छात्रावास से अधीक्षक की अनुपस्थिति जैसे मामलों पर 8 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जिसमें 6 पी.आई.यू के इंजीनियर, एक प्राचार्य और एक छात्रावास अधीक्षक शामिल है।
*गुणवत्ता विहीन कार्य पर जांच के दिए निर्देश*
जिले के ढीमरखेडा तहसील मे नवनिर्मित भवन शासकीय महाविद्यालय ढीमरखेड़ा, सिलौड़ी एवं उमरियापान मे महाविद्यालय भवन का निर्माण 2021-22 में किया गया था। भवन अधिग्रहण पश्चात भवन कई जगह से क्षतिग्रस्त हाने संबंधी शिकायत प्राप्त होने पर कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए नव निर्मित भवनों के निर्माण कार्य एवं गुणवत्ता हेतु जांच समिति गठित कर अविलंब रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने निर्माण कार्य से जुड़ी सभी एजेंसियों को दो टूक कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि कहीं भी गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य पाया जाता है तो ऐसे में संबंधित अधिकारी और ठेकेदार कड़ी कार्यवाही के लिए तैयार रहें।
*अधिकारियों को जारी हुआ कारण बताओ नोटिस*
ढीमरखेडा तहसील मे नवनिर्मित भवन शासकीय महाविद्यालय ढीमरखेड़ा, सिलौड़ी एवं उमरियापान मे महाविद्यालय के नव निर्मित भवनों के निर्माण कार्य एवं गुणवत्ता की जांच हेतु गठित जांच समिति द्वारा महाविद्यालय के निर्माण कार्य एवं गुणवत्ता मे कमियां पाये जाने पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा लोक निर्माण विभाग कटनी परियोजना यंत्री श्री डी.के.मिश्रा, यशवराम अवढारिया, संभागीय परियोजना यंत्री श्री आलोक कुमार श्रीवास्तव, श्री के.पी.कुजूर सहित श्री एम.के. द्विवेदी को निर्माण कार्याे में लापरवाही करने पर कारण बताओ नोटिस जारी जारी कर 7 दिवस मे समक्ष में उपस्थित होकर सकारण जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।
*सिलौंडी उपतहसील भवन के गुणवत्ताहीन कार्य पर उपयंत्री को नोटिस जारी*
कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा विगत 7 दिसंबर को विकासखण्ड ढ़ीमरखेड़ा क्षेत्र के भ्रमण के दौरान सिलौंड़ी के उप तहसील कार्यालय का निरीक्षण के दौरान दिसंबर 2021 में करीब दो वर्ष पहले बनकर तैयार हुए इस उपतहसील भवन की दीवारों मंे दरारें दिखाई दे रहीं थी। साथ ही घटिया गुणवत्ता की वजह से कमरों एवं बाथरूम मे लगी टाईल्सें टूटी हुई पाईं गई। भवन का निर्माण होने के महज दो वषो में ही उपतहसीलभवन जर्जर व गुणवत्ताहीन पाये जाने पर कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा विकासखण्ड ढीमरखेडा के पी.आई.यू लोक निर्माण विभाग उपयंत्रीयशवंत अवधरिया को कारण बताओ नोटिस जारी कर 7 दिवस में जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।
*पुस्तकें वितरित न करना पड़ा महंगा*
कलेक्टर को हायर सेकेण्ड्री स्कूल पिपरौंध के निरीक्षण के दौरान छात्रों से पता चला कि मिशन – 45 के तहत तैयार गणित और जीव विज्ञान विषय की आधार बुकलेट छात्रों को वितरित नहीं की गई है। इसी प्रकार रसायन भाग-2, अंग्रेजी की फलेमिंगों, हिन्दी एवं भौतिक शास्त्र की माह जुलाई से ही कक्षा 12वीं के छात्रों को पाठ्य पुस्तकें वितरित नहीं की गर्इ्र। कलेक्टर ने इस पर गहन नाराजगी जाहिर करते हुए पिपरौंध की प्राचार्य रक्षा पाठक की लापरवाही मानते हुए 7 दिवस के भीतर सकारण जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।
*अनुपस्थित छात्रावास अधीक्षक को नोटिस जारी*
कलेक्टर श्री अवि प्रसाद के निर्देश पर नायब तहसीलदार बिलहरी द्वारा शासकीय सीनियर जनजाति बालक छात्रावास घुंघरा का बजे निरीक्षण के दौरान छात्रावास का गेट खुला हुआ पाया गया तथा छात्रावास में कक्षा 9वीं, 10वीं एवं 11वीं के लगभग 35 छात्र उपस्थित पाये गए। किन्तु छात्रावास अधीक्षक नागेन्द्र सिंह अनुपस्थित पाये गए थे। कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने शासकीय सीनियर जनजाति बालक छात्रावास घुुघरा के अधीक्षक नागेन्द्र सिंह को पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतनें और छात्रावास में अनुपस्थित पाये जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 3 दिवस में सकारण जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।