उमरियापान:- सोमवार को उमरियापान नायब तहसीलदार आशीष चतुर्वेदी ने मडेरा धान उपार्जन केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण में केंद्र के भीतर 6 ट्रॉली धान अमानक मिली। उक्त उपज उमरियापान निवासी विनोद पिता गनेश प्रसाद तिवारी है। अमानक उपज के होने पर नायब तहसीलदार ने कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ब्रजेश जाटव को मौके पर बुलाकर जांच कराई गई। जांच उपरांत केंद्र प्रभारी अश्वनी शुक्ला को निर्देशित किया गया कि उपज को अपग्रेड कराने के बाद ही किसान की उपज खरीदे। बगैर अपग्रेड के धान की उपज की खरीदी किये जाने पर उपज को रिजेक्ट किया जाएगा। अधिकारियों ने मौके पर पंचनामा कार्रवाई कर उपज के सेंपल भी लिया है।
रिपोर्टर राजेंद्र चौरसिया ढीमरखेड़ा कटनी