कटनी – कलेक्टर श्री अवि प्रसाद द्वारा विगत 20 दिसंबर को धान उपार्जन कार्य की वर्चुअली समीक्षा के दौरान जिले में कम स्वीकृति पत्रक जारी होने के कारण गोदाम स्तरीय उपार्जन केन्द्र प्रभारियों द्वारा हैण्डलिंग चालान की हस्ताक्षरित प्रति जिला प्रबंधक म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पाेरेशन में प्रस्तुत नहीं किए जाने से किसानों को उपार्जन की राशि का भुगतान लंबित पाये जाने पर सहायक आयुक्त सहकारिता श्री राजयशवर्धन कुरील को कारण बताओ नाटिस जारी किया है।
कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा जारी नोटिस में उपार्जित स्कंध के परिवहन की समीक्षा के दौरान धान की बगैर सिलाई की गई बोरियों को आर2टी किये जाने से परिवहन कार्य बाधित होने तथा किसानों द्वारा लाई गई धान को अपग्रेड करने एवं असामयिक वर्षा से उपार्जित धान को सुरक्षित करनें उपार्जन केंद्रों में पर्याप्त भौतिक संसाधन छन्ना, पंखा, तिरपाल, कवर आदि आधारभूत सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के उत्तरदायित्व का सम्यक निर्वहन नहीं करने का लेख किया गया है।
सहाकरी समितियों पर प्रशासनिक नियंत्रण होने के पश्चात भी श्री कुरील द्वारा अपने कर्तव्यों का निर्वहन नहीं करने के कृत्य को अवांछनीय एवं अनुशासनहीनता का परिचायक तथा एवं मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियमों के विपरीत एवं दण्डनीय माना जाकर जारी कारण बताओ नोटिस का तीन दिवस में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है। निर्धारित समयावधि में अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं करने पर एकपक्षीय कार्यवाही प्रस्तावित करने हेतु निर्देशित किया गया है।
Jansampark Madhya Pradesh