रिपोर्टर सीमा कैथवास
इटारसी। श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या से आये पूजित अक्षत कलशों की आज श्री देवल मंदिर पुरानी इटारसी में पूजन का कार्यक्रम देवल मन्दिर काली समिति के संचालक एवं संत वत समाजसेवी जयप्रकाश (करिया) पटेल के द्वारा किया गया। इटारसी नगर की बस्ती से आये राम भक्तों को संबोधन करते हुये विश्व हिन्दू परिषद् के विभाग मंत्री शिव राठौर ने कहा कि 495 वर्ष का संकल्प पूर्ण हुआ। जिसमें हमारे लाखों लोगों ने बलिदान दिया और आज सत्य की विजय हुई और कहा कि धर्म और राष्ट्र की रक्षा करने वाली आत्मा पुनः नया जन्म लेकर धर्म और राष्ट्र रक्षा के लिये संघर्ष करती है, हमारे पुरखों एवं पूज्य संतों की कृपा से वो परम सौभाग्य दिवस के हम सभी साक्षी बनने वाले है जब 22 जनवरी को 495 सालों के बाद प्रभु श्रीराम अपनी जन्मभूमि पर विराजमान हो रहे है। इस अलौकिक उत्सव में सकल हिन्दू समाज की सहभाग हो इस पावन उद्देश्यों से जो अक्षत कलश में भेजे गये है, उनको हर हिन्दू परिवार में देकर आग्रह किया कि अपने मोहल्ले का मंदिर और घर राममय हो। अक्षत कलश इकाई केन्द्रों के मंदिर में दर्शन के लिये रखे जायेंगे और 1 से 15 जनवरी तक हिन्दू परिवारों से सम्पर्क कर उन्हें पीले चांवल का न्यौता दिया जायेगा। इस अवसर पर अभियान के जिला सह संयोजक मनोज राय , विहिप जिला मंत्री प्रभात तिवारी, जिला कार्यकारी सद्स्य राजकुमार मालवीय , जिला सह धर्म प्रसार प्रमुख जयपाल राजपूत , नगर अध्यक्ष राजकुमार बतरा ,नगर कार्यध्यक्ष एवं अभियान नगर संयोजक महेश वलेचानी , अभियान में बुढ़ीमाता बस्ती संयोजक एवं बजरंग दल संयोजक संदीप यदुवंशी ,नगर सह संयोजक दुष्यंत भदरेले ,नगर धर्म प्रसार प्रमुख दिलीप वैष्णव ,नगर गौरक्षा प्रमुख अंकित राजपूत ,नगर महाविध्यालय प्रमुख राजा साहू , मातृशक्ति नगर सह संयोजिका श्रीमति अर्चना राजपूत ,जयदीप प्रजापति , विनोद मालवीय ,शिवकिशोर रावत ,जयदीप, प्रकाश केवट, किसन यादव , बिट्टू जाटव, हैप्पी, जिम्मी केथवास , सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के प्रमुखों से रामकार्य में सहयोग का आग्रह किया गया। कार्यक्रम का संचालन नगर मंत्री चेतन राजपूत ने किया ।