सँवादाता- महेन्द्र शर्मा
डोंगरगढ़ शहर कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा देने के बाद संजीव गोमस्ता की जगह पर अनेक दावेदार मैदान में आ गये है अपने तरीक़े से लोग दावेदारी प्रस्तुत भी कर रहे है सभी लोग अपने अपने गुट या दल का समर्थन होने का दावा कर पद की माँग कर रहे है इसी बीच एक नया नाम उभर कर आ रहा है निज़ार जीवा एक साधारण से कार्यकर्ता जो सदा कांग्रेस की मुख्य धारा से जुड़े रहते है किसी एक गुट का समर्थक होने का छाप नहीं है पूर्व में ज़िला और ब्लॉक कांग्रेस के विभिन्न पद पर भी वो रहे है सोशल मीडिया के माध्यम से पुर ज़ोर तरीक़े से कांग्रेस की बातो को रखते है पार्टी की विचार धारा से कभी भी नहीं भटके
यदि निज़ार जीवा को ब्लॉक शहर कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया जाता है तो गुटों में बटी पार्टी को एक जुट करने में वे सफल होंगे