कलेक्ट्रेट सभागार कटनी में सम्पन्न हुई जिला स्तरीय narco-coordination (NCORD) की बैठक
कलेक्टर श्री अवि प्रसाद एवं पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन की संयुक्त अध्यक्षता में आज दिनांक 22.12.23 को NCORD की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जिला वन अधिकारी,असि.कमिश्नर CGST,जिला शिक्षा अधिकारी,उप संचालक किसान कल्याण कृषि विभाग,जिला स्वास्थ एवं चिकित्सा अधिकारी, उपसंचालक समाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग,जिला औषधि निरीक्षक, जिला आबकारी अधिकारी एवं प्रतिनिधी Narcotics Control Bureau कटनी के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के मुख्य बिन्दु
• नशामुक्ति एवं जनजागृति कार्यक्रम आयोजित कर नशे से संबधित जागरुकता अभियान चलाने के संबध में विस्तृत चर्चा की गई। ऐसे चिन्हित क्षेत्र जहाँ युवा वर्ग ,विशेषकर बच्चे एवं अधिकतर आबादी नशे की लत से ज्यादा प्रभावित है(slum areas) उन क्षेत्रों मे व्यापक रुप से नशा मुक्ति अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया।
• नशे की लत से ग्रस्त नागरिकों की काउंसलिग बहुत ही प्रभावी रुप की जावे जिससे इसका लाभ नशे से पीड़ीत व्यक्ति को मिल सके।
• जिला चिकित्सालय कटनी के कक्ष क्र 10 मे महिला एवं पुरुष की काउंसलिंग हेतु प्रथक-प्रथक नि:शुल्क काउंसलिंग सेंटर की व्यवस्था की गई है, जहाँ पर उनकी काउसंलिग कर नशे के दुष्प्रभाव एवं नशामुक्त जीवन के लाभ से अवगत कराकर जागरुकता फैलाई जा सके एवं नशे से छुटकारा पाने में पीडित परिवार को मदद मिल सके।
• नि:शुल्क काउंसलिंग सेंटर का प्रचार प्रसार किया जावे जिससे अधिक से अधिक पिड़ित परिवारों को इसका लाभ मिले एवं नशामुक्त समाज का निर्माण किया जा सके।
• अवैध मादक पदार्थो की तस्करी एवं व्यापार को रोकने एवं इस अपराध में सलिप्त अपराधियों के विरुध्द NDPS Act,आबकारी एक्ट के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही करने के संबध में बैठक में चर्चा की गई।
• 12 जनवरी युवा दिवस के अवसर पर युवाओं के सार्वभौमिक कल्याण हेतु प्रभावपूर्ण कार्यवाही करने पर चर्चा बैठक में की गई।