कटनी। कलेक्टर अवि प्रसाद ने शुक्रवार 22 दिसंबर को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बोर्ड परीक्षाओं की दृष्टि से छात्रों की लगनशीलता और शिक्षकों द्वारा पढ़ाई के संबंध में की जा रही मेहनत की सराहना की। इससे छात्रों के परीक्षा परिणाम में भी बेहतरी परिलक्षित होगी और छात्रों का आत्मविश्वास और मनोबल भी बढ़ेगा।
बैठक में कलेक्टर ने मिशन फाइनल-30 के प्रश्न बना रहे टीम में शामिल प्राचार्याें और शिक्षकों को प्रोत्साहित किया।
बैठक में प्राचार्याें और शिक्षकों ने कलेक्टर श्री प्रसाद को अपने-अपने स्कूल में क्रियान्वित मिशन-45 और इसके घटक मिशन फाइनल-30 के संबंध में कई रोचक संस्मरणों और अनुभवों को साझा किया।
शिक्षकों ने बताया कि मिशन-45 बच्चों को बेहद पसंद आ रहा हैं, एवं बच्चों ने इसमें बहुत रूचि दिखाई है और इस योजना की वजह से छात्रोें की उपस्थिति भी बढ़ी है। काफी छात्र-छात्राओं ने मिशन-30 के अनुसार आगामी परीक्षा की तैयारी शुरू की है।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने शिक्षकों से यह भी पूछा कि वे प्रश्न कहां से बनाते हैं? इससे छात्र-छात्राओं को क्या-क्या लाभ हुए हैं? कलेक्टर ने अपना अनुुभव भी शिक्षकों को बताया कि वे कैसे अपने स्कूल की परीक्षा की तैयारी करते थे। प्राचार्याें ने बताया कि मिशन-45 के तहत छात्र-छात्राओं को दिये जाने वाले प्रश्नों से आने वाली परीक्षा की तैयारी में बहुत मदद मिल रही है। मिशन-45 के तहत प्रश्न बनाने वाले शासकीय विद्यालय पडुआ के शिक्षक ने बताया कि उनसे दूसरे विद्यालय के शिक्षको द्वारा प्रश्न मांगे जाते है।
कलेेक्टर श्री प्रसाद ने बताया कि शिक्षको व प्राचार्याें द्वारा बनाये जा रहे प्रश्नों कि एक बुकलेट तैयार कि जायेगी। जिससे आगे के छात्र-छात्राओं को परीक्षा की तैयारी में आसानी होगी। कलेक्टर श्री प्रसाद ने कहा कि अगर इन सब प्रयासों से बच्चों के अच्छे परीक्षा परिणाम आये तो मुझे बहुत खुशी होगी कलेक्टर ने कहा कि परीक्षा के समय क्या करना चाहिए छात्र-छात्राओं को उसके बारे में भी बतायें।