कटनी – कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा गंभीर कुपोषित बच्चों को सुपोषित बनाने हेतु चलाये जा रहे अभियान की सतत समीक्षा और निगरानी की वजह से जिले मे कुपोषित बच्चों की संख्या में आशातीत कमी आई है।
माह सितंबर 2023 में जहां गंभीर कुपोषित बच्चों की संख्या 211 थी वह संख्या अब घटकर मात्र 154 रह गई है। इस तरह तीन माह मे 57 कुपोषित बच्चों की संख्या में कमी आई है। यह सब कलेक्टर अवि प्रसाद के प्रयासों से ही संभव हो सका है।
कलेक्टर अवि प्रसाद के कुशल मार्गदर्शन मे माह जनवरी 2024 तक समस्त गंभीर कुपोषित बच्चों को गोदकर्ता संस्था से जोडकर पोषण किट प्रदान की जाकर अधिक से अधिक कुपोषित बच्चों को सुपोषित करने की कार्यवाही प्रस्तावित की गई है।
भारत सरकार (महिला एवं बाल विकास विभाग) एवं संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग भोपाल के निर्देश के पालन में जिले के 1712 आंगनबाड़ी केन्द्रों में प्रत्येक माह 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों का वजन की माप की कार्यवाही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रत्येक माह 11 से 20 तारीख तक किया जाता है ।
बताते चलें कि कलेक्टर श्री अवि प्रसाद के मार्गदर्शन में स्नेह सरोकार योजना अंतर्गत कुपोषित बच्चों को निरंतर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सेवकों, सेवा भारती, लघु उधोग, एसीसी सीमेंट, मानव जीवन समिति जैसे संगठनों द्वारा निरंतर इन बच्चों को गोद लेकर पोषण किट प्रदाय कर वजन वृद्धि एवं स्वास्थ्य की निगरानी की जा रही है।
महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मचारियों द्वारा निरंतर निगरानी एवं बच्चे के अभिभावक को सलाह दी जाती है। विभाग द्वारा अभिभावक को प्रोत्साहित करने के लिये प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र से 03 बच्चों को चयन किया जाता है, जिनका वजन सबसे अधिक होता है, उन्हें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में प्रमाण-पत्र भी प्रदान किया जाता है।
कलेक्टर स्वयं आंगनबाड़ी केन्द्रों मे औचक तौर पर पहुंचकर आंगनबाड़ी कायकर्ताा व सहायिकाओं से उनके क्षेत्र के कुपोषित बच्चों की जानकारी लेते रहते है। साथ ही ऐसे बच्चों पर विशेष ध्यान देने की भी वे समय-समय पर हिदायत देते रहते है।
Jansampark Madhya Pradesh