कलेक्टर के निर्देश पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ने की प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति विलायतकला की जांच===========================================================
कटनी – किसानों को कड़ी परिश्रम से उगाई धान का वाजिब समर्थन मूल्य दिलाने संकल्पित कलेक्टर श्री अवि प्रसाद को बड़वारा उपार्जन केन्द्र में अमानक धान की खरीदी किये जाने की जानकारी प्राप्त होते ही कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा मामले को तुरंत संज्ञान में लेकर जिला आपूर्ति अधिकारी खाद्य विभाग को प्रकरण की जाँच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा शिकायत की जांच क्षेत्रीय कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी यज्ञदत्त त्रिपाठी द्वारा प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति विलायतकला के खरीदी प्रभारी श्री लखन पटेल एवं अन्य कृषक उपस्थिति में जांच के दौरान मौके पर काफी अनियमितताएं पाईं गई। जांच दौरान कृषक श्रीमति मधुलता राय पत्नी श्री दुर्गा प्रसाद राय द्वारा भतीजे मयंक कुमार के माध्यम से लगभग 240 बोरियों में लगभग 96.00 क्विंटल धान विक्रय हेतु भेजी गई जो अमानक पाई गई। उक्त धान की प्रविष्टि ऑनलाइन नहीं पाई गई तथा सर्वेयर द्वारा अमानक धान को ऑनलाइन रिजेक्ट किया जाना पाया गया।
जांच दौरान गोदाम के अंदर पूर्व से क्रय धान का रेण्डम आधार पर परीक्षण सर्वेयर के माध्यम से कराया गया जो एफएक्यू पाई गई। परिसर में पूर्व से क्रय आर.टू.टी. धान का परीक्षण करने पर भी धान एफएक्यू पाई गई। धान उपार्जन केन्द्र में अमानक 96.00 क्विंटल धान को समक्ष में ऑनलाइन रिजेक्ट कराया गया। अमानक धान की ऑनलाईन खरीदी की प्रविष्टि नहीं पाई गई पूर्व से क्रय अथवा भण्डारित धान मानक पाई गई। इस तरह उपार्जन केन्द्र में अमानक धान क्रय करना नहीं पाया गया।
Jansampark Madhya Pradesh