कटनी (21 दिसंबर) – जिले के किसानों की समस्या को न सिर्फ जानकर उनका त्वरित निदान करने बल्कि स्थायी निदान कराने हेतु कलेक्टर श्री प्रसाद निरंतर प्रयासरत हैं। इन्ही प्रयासों के तहत विगत दिवस उपार्जन केन्द्र की अनियमितता की खबर संज्ञान में आने पर को कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा तुरंत संज्ञान में लेते हुए सहायक आयुक्त सहकारिता को मामले की जॉच कर वास्तविक स्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर सहायक आयुक्त सहकारिता द्वारा जांच प्रकरण की जांचक के दौरान समिति प्रबंधक बरही द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त तिथियों में कृषकों द्वारा लायी गयी धान में नमी की मात्रा दिये गये मानक अनुसार अधिक पाये जाने के कारण नोडल एजेंसी द्वारा अधिकृत सर्वेयर अंकित दीक्षित द्वारा संबंधित कृषकों को धान सूखाकर लाने किसानों को समझाइश दी गई थी। इस दौरान कृषकों को यह भी अवगत कराया गया कि धान में नमी की मात्रा 17 प्रतिशत या उससे कम होने के पर विधिवत तौल करा ली जाएगी।
उपार्जन केन्द्र में कृषकों से राशि की मांग किये जाने के संबंधी शिकायत की जांच के दौरान सर्वेयर द्वारा अवगत कराया गया कि किसी भी कृषक से नमी के नाम पर राशि की मांग नहीं की गई और न ही ऐसी कोई शिकायत उपार्जन केन्द्र पर किसानों द्वारा दर्ज कराई गई है।