कटनी (21 दिसंबर)- विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों के छह विकास खंडों की बरछेंका, बडेरा, मटवारा, बंधी स्टेशन, महगवा देगवा, कोठी, घंघरी खुर्द, बडेरा, गोदाना ,कठौतिया, बडारी और कलहरा आदि में नागरिकों के आवेदन पत्र भराए जाकर पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित कराए जाने का कार्यक्रम जारी रहा। विदित होवे कि जिला पंचायत के सीईओ तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के नोडल अधिकारी शिशिर गेमावत द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को शत प्रतिशत चिन्हित करते हुए लाभ दिलाए जाने के निर्देश जनपद पंचायतों के सीईओ को दिए हैं। उन्होंने यह भी कहा है की इस बात की विशेष निगरानी की जाए की कोई भी पात्र हितग्राही योजनाओं का लाभ लेने से वंचित न रहे। संकल्प यात्राओं में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए जाकर शान द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाकर हित लाभ देने की कार्रवाई भी की जा रही है। आपको बता दें की 16 से 21 दिसंबर तक 51 ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्राओं के आयोजन सेक्टर और नोडल/ सहायक नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हो चुके हैं।