कटनी-जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय,कृषि विज्ञान केंद्र,
कटनी में दिनांक 20 दिसंबर 2023 को वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया l जिसमें 42 सदस्यों ने भाग लिया l इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ डी पी शर्मा ,संचालक विस्तार सेवाएं ,जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर द्वारा की गई l कार्यक्रम कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ संजय वैशम्पायन के नेतृत्व में किया गया l इस अवसर कृषि विज्ञान केंद्र कटनी के वैज्ञानिक डॉ यती राज खरे,डॉ आर के मिश्रा, डॉ अर्पिता श्रीवास्तव, डॉ आर पी बेन, डॉ के पी द्विवेदी श्री संदीप चंद्रवंशी उपस्थित थे l तथा कृषि विभाग,उद्यानिकी विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं पशुपालन विभाग, बीज निगम के अधिकारी ,अशासकीय संगठन एवं कृषि विस्तार कार्यकर्ताओं के साथ ही जिले के प्रगतिशील कृषकों ने कार्यक्रम में विभिन्न तकनीकी जानकारी प्राप्त की l कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ संजय वैशम्पायन ने खरीफ 2023 की प्रगति एवं रबी 2023-24 की कार्य योजना को प्रस्तुत किया l जिसको कृषि विश्वविद्यालय के संचालक विस्तार सेवा डॉ डी पी शर्मा ने कार्यक्रम के प्रस्तुतीकरण का अवलोकन किया एवं कृषि विभाग के अधिकारियों ने अपने-अपने सुझाव दिए l कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ डी पी शर्मा,संचालक विस्तार सेवाएं जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर ने सराहना की और सुझाव दिए जिले के लिए कृषि विज्ञान केंद्र और अच्छे से काम करें और कार्यकर्ता एवं कृषकों ने अपनी उपस्थिति दे कर कार्यक्रम को सफल बनाया अध्यक्ष महोदय ने तकनीकी मार्गदर्शन के अंतर्गत दिए गए सुझाव निम्नानुसार है सभी कार्यक्रम प्रस्तावित योजना अनुसार किए जाएं l कृषकों के सुझाव अनुसार नई किस्में लें,नई किस्म का प्रयोग करें जो उपलब्ध हो अमरूद की प्रचलित प्रजातियां का उपयोग करवाऐ जो कि क्षेत्र अनुसार है श्री अन्न के प्रसंस्करण के बारे में महिला कृषक समूह को प्रशिक्षण दिलवाया जाए श्री अन्न के उत्पादन के विषय में साहित्य उपलब्ध करवाया जाए विशेष कर कोदो कुटकी उत्पादन हेतु l इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा कृषकों को पुरस्कृत किया गया ग्राम बडा के हीरामणि हल्दकर जिनको उन्नत तकनीकी से तिलहानी दलहनी एवं अनाज वाली फसल उत्पादन करने एवं प्रचार प्रसार हेतु, श्री राजेश कुमार हल्दकर ग्राम लिंगरी को उन्नत विधि से सब्जी उत्पादन करने एवं क्षेत्र में उसके प्रचार प्रसार हेतु एवं श्री सोनेलाल पटेल ग्राम सुनाई को श्री अन्न फसल उत्पादन में उन्नत तकनीकी का उपयोग एवं उसके प्रचार प्रसार हेतु कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया यह वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक बहुत ही सारगर्भित एवं सफलतापूर्वक संपन्न की गई ।
हरिशंकर बेन