कटनी (20 दिसंबर) – कलेक्टर अवि प्रसाद ने बुधवार को 6 करोड़ 40 लाख 27 हजार रूपये की लागत से अमकुही पहाड़ी में निर्माणाधीन संयुक्त तहसील कार्यालय भवन के निर्माण कार्य का स्थल निरीक्षण किया।
कलेक्टर ने मौके पर मौजूद परियोजना क्रियावयन ईकाई के परियोजन यंत्री डी.के. मिश्रा को निर्धारित समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिये। संयुक्त तहसील भवन अत्याधिक सुविधा युक्त होगा। यहां एस.डी.एम, तहसीलदार व नायब तहसीलदार कोर्ट सहित कर्मचारियों के बैठने के लिए हॉल, प्रसाधन आदि भी निर्माणाधीन हैं।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने जिला पंजीयन कार्यालय पहुंचकर निरीक्षण किया इस मौके पर जिला पंजीयक पंकज कोरी मौजूद रहे। कलेक्टर ने कार्यालय में मौजूद सभी प्रकार की पंजियों का निरीक्षण किया और कोर्ट केस से संबंधित मामलों की प्रगति का जायजा लिया। कलेक्टर ने आर.आर.सी की वसूली और अभिलेखों का अद्यतन रिकार्ड संधारित करने की हिदायत दी।
लोक सेवा केंद्र का जायजा
कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा जिले के लोक सेवा केंद्र ग्रामीण एवं शहरी का आकस्मिक रूप से निरीक्षण करते हुए यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस दौरान कलेक्टर श्री प्रसाद ने लोक सेवा केंद्र की व्यवस्था एवं राजस्व से संबंधित मामलों की बिंदुवार जानकारी लेते हुए व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने केंद्र में आवेदन करने पहुंचे हितग्राहियों निशी प्यासी, पूजा वाधवानी, महक बजाज, अमरजीत सिंह से चर्चा की और नागरिकों की सुविधा हेतु केंद्र में फोटोकॉपी की व्यवस्था मुहैया कराने के निर्देश दिए।
लोक सेवा केंद्र ग्रामीण के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री प्रसाद ने बुधवार को प्राप्त कुल प्रकरणों की जानकारी ली तथा शहपुरा निवासी हितग्राही प्रहलाद चौधरी को जाति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस दौरान लोक सेवा के जिला प्रबंधक दिनेश विश्वकर्मा मौजूद रहे।
फारेस्टर प्लेग्राउण्ड का निरीक्षण कर दिये आवश्यक निर्देश
कलेक्टर अवि प्रासद द्वारा बुधवार को फारेस्टर प्लेग्राउण्ड पहुंचकर खेल विभाग, जिला प्रतिष्ठान मद एवं परिसंपत्ति मद एवं विधायक निधि से फारेस्टर प्लेग्राउण्ड में स्वीकृत कार्य मल्टीपरपस इंडोर हॉल, हांकी खेल मैदान की स्टेयर की जानकारी, पवेलियन निर्माण सहित मल्टीलेबल पार्किंग आदि के निर्माणाधीन कार्याे की जानकारी लेकर निर्माणाधीन स्थलों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा नजरी नक्शे का अवलोकन कर निर्माणाधीन स्थलों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा ओपन जिम हेतु जमीन की उपलब्धता एव सीढि़यों के निर्माण स्थल की भी जानकारी ली गई। निरीक्षण के दौरान चौपाटी की तरफ से 10-10 मीटर की भूमि प्राप्त नहीं होने की जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री हरी सिंह सहित जिला खेल अधिकारी विजय भार एवं अन्य विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी रही।