विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान आयुष्मान कार्ड जारी करने में लापरवाही करने पर 12 सचिव-रोजगार सहायक का काटा गया एक-एक दिवस का वेतन
➖➖
सिवनी / शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के लाभों को पात्र हितग्राही तक पहुंचाने तथा उन्हें लाभांवित करने के उद्देश्य से चलाये जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के जिले में क्रियान्वयन की लगातार समीक्षा की जा रही है। यात्रा के दौरान मैदानी अमले को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर पात्र हितग्राहियों को उनकी पात्रतानुसार योजना से लाभांवित करने के निर्देश दिये गये हैं।
इसी क्रम में 19 दिसम्बर को लखनादौन विकासखण्ड में आयोजित हुई यात्रा के दौरान संबंधित ग्राम पंचायतों में अपेक्षा अनुरूप आयुष्मान कार्ड बनाये जाने की प्रगति न आने को लेकर ग्राम पंचायत आदेगांव के सचिव अमित चौकसे, जी आर एस प्रवीण नेमा, ग्राम पंचायत करछुवाई के सचिव झाडूलाल यहके, जीआरएस दिनेश उइके, ग्राम पंचायत के पाथरकाठी के सचिव अमित नामदेव, जीआरएस अनिल इनवाती, ग्राम पंचायत गौराबीबी के सचिव राजकुमार यादव, जीआरएस शलचंद सरयाम, ग्राम पंचायत खूबी रै. के सचिव प्रदीप तिवारी, जीआरएस रामसिंह डेहरिया तथा ग्राम पंचायत जोबा पतलोन के सचिव अंजनी मिश्रा एवं जीआरएस सुरेश उइके सहित कुल 12 कर्मचारियों का एक-एक दिवस का वेतन काटने के आदेश जारी किये गये हैं। #JansamparkMP #CMMadhyaPradesh #डॉ_मोहन_यादव #सिवनी