कटनी (20 दिसंबर)- जिला प्रशासन के निर्देश पर विकसित भारत संकल्प यात्रा की आयोजनों के दौरान पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाए जाने का सिलसिला अनवरत रूप से जारी है। विकासखंड ढीमरखेड़ा के सुदूर आदिवासी ग्राम बिछुआ में कलेक्टर अवि प्रसाद और जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत के निर्देश पर चौपाल आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याओं को जनपद पंचायत के सीईओ यजुवेंद्र कोरी ने अत्यंत तल्लीनता के साथ ध्यान पूर्वक सुना। ग्रामीणों द्वारा जल जीवन मिशन,प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से सड़क निर्माण ,वार्ड क्रमांक 7 एवं 8 में विद्युत आपूर्ति बंद होने सहित अन्य विषयों पर आवेदनों का निराकरण करने के संबंध में संवाद किया गया। जनपद सीईओ ने ग्रामीणों की मांग पर नियमानुसार कार्रवाई किए जाने के लिए ग्रामीणों को आश्वस्त किया। श्री कोरी ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि एक माह बाद पुनः चौपाल लगाई जाकर प्राप्त आवेदनों का निराकरण आपके सम्मुख प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने ग्राम पंचायत के सचिव रोजगार सहायक को एक सप्ताह के अंदर हितग्राही मूलक योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित कराए जाने हेतु कार्यवाही के निर्देश दिए।