हरदा जिले की सिराली तहसील अब दिन पर दिन शराबियों का अड्डा बनता नजर आ रहा है ।शासन प्रशासन ईस और बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे जबकि उन्हें बार-बार अवगत कराया जा रहा है । शराब ठेकेदार द्वारा बड़े ही निर्भीकता के साथ गांव-गांव ग्रामीण क्षेत्र में अबएध तरीके से देशी एवं विदेशी शराब पहुंचाई जा रही हैं। जिससे हमेशा कहीं ना कहीं लड़ाई झगड़ा और अन्य अवैध कार्य भी इन शराब पीने वाले के द्वारा किया जा रहा है। सिराली क्षेत्र के लगे हुए वनांचल में भी ठेकेदार के अपने कर्मचारियों के द्वारा अपने ही वाहन से शराब पहुंचाई जाती है। शान द्वारा कभी छोटा-मोटा कैसे बनाकर उच्च अधिकारियों को गुमराह किया जाता है ।जबकि बड़े-बड़े वाहनों से शराब की पेटी ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचाई जाती है।इसमें लगता है सभी अधिकारियों की मिली भगत है। कोई ईस ओर बिल्कुल भी ध्यान क्यों नहीं दे रहा है। यह बड़ी सोचने वाली बात है।
हरदा से श्रीराम कुशवाहा की