हर्रई नगर परिषद की नवागत
तेज तर्राट एवं त्वरित कार्यवाही करने वाली अधिकारी सुश्री पूजा वुनकर के द्वारा हर्रई नगर में राजस्व वसूली को गंभीरता दिखाई गई इसी क्रम में वषोॅ पूर्व नगर परिषद द्वारा बनाए गये कंपलेक्स एवं अन्य दुकानो का किराया एवं अमानत राशि बसूली को लेकर दुकानदारों के द्वारा वर्षों से किसी भी प्रकार से कोई राशि जमा नहीं की जा रही थी अधिकारी के द्वारा 86 वकायादार दुकानदारो से लगभग 20 लाख की वसूली की गई जिसमें दर्जनों दुकानों में तालाबंदी की कार्यवाही भी की गई है जिनके द्वारा वषोॅ से नगर परिषद मे किसी भी प्रकार से किराया नहीं जमा किया गया है इसके अलावा चार अन्य दुकानदारों से चार दुकान कब्जा मुक्त कराई गई इन दुकानदारों के द्वारा अवैध रूप से दुकान पर कब्जा कर बरसों से दुकान का संचालन कर रहे थे अधिकारी द्वारा
बताया गया कि पूर्व में नगर परिषद की लचर व्यवस्था के चलते दुकानों की नीलामी के उपरांत किसी भी दुकानदार से एग्रीमेंट नहीं करवाया गया जो की एक बहुत बड़ी वितिय अनियमितता के दायरे में आता है हर्रई नगर परिषद अधिकारी द्वारा बताया गया कि सभी बकाया दार दुकानदारों को नोटिस दे दिए गए हैं एक समय सीमा पर बकाया भुगतान जमा नहीं होने पर अन्य दुकानों में भी तालाबंदी की कार्रवाई की जाएगी इसके अलावा अवेध रूप से दुकानों पर कब्जा करने वाले दुकानदारों पर नगर परिषद अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*